May 7, 2025

अफेयर रूमर्ड और मीडिया कवरेज पर पलक तिवारी का रिएक्शन:बोलीं- इतना काम करना है कि लोग पर्सनल लाइफ नहीं, काम पर बात करें

एक्ट्रेस पलक तिवारी अपने काम से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। उनका नाम एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान से जुड़ता रहता है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ हैंग आउट करते भी दिखते हैं। फिलहाल पलक अपनी नई फिल्म ‘द भूतनी‘ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्हें संजय दत्त जैसे दिग्गज एक्टर के साथ काम करने का मौका मिला है। पलक ने दैनिक भास्कर से बातचीत में पर्सनल लाइफ और मीडिया में आने वाली खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। सवाल- आप एक उभरती कलाकार हैं। कितना प्रेशर होता है? बाहरी प्रेशर सबसे ज्यादा होता है। लोगों को जो बोलना है, बोलेंगे ही। मुझे लगता है कि लोगों की इज्जत भी कमानी पड़ती है। मैं एक दिन ये भी कमा लूंगी। लेकिन सबसे ज्यादा प्रेशर खुद से आता है और वो प्रेशर घटता नहीं है। जैसे कि मैं खुद पर हर दिन बेहतर करने का दबाव बनाती हूं। बाहरी दबाव के लिए आप बहाने बना सकते हैं कि चलो मैं इसे जानती नहीं हूं। लेकिन जो दबाव इंसान खुद से खुद के ऊपर डालता है, उसका कोई इलाज नहीं है। सवाल- असल जिंदगी में आपको किस चीज से डर लगता है? आपको किस चीज का खौफ है? मैं इंसान हूं और इंसानों का असल जिंदगी में भूत से नहीं जिंदगी का ही खौफ होता है। मुझे भी वही खौफ है। असल जीवन में बहुत चीजों की टेंशन होती है। मां-भाई को गर्व महसूस करा पा रही हूं या नहीं? अपना काम अच्छे से करना है। घर के लिए पैसे कमाने हैं। इन बातों का कितना स्ट्रेस होता है। सवाल- इतनी कम उम्र में आप इतनी जिम्मेदारी क्यों ले रहे हो? इतनी मैच्योरिटी कैसे आई? जैसा कि आपने कहा मैंने ये जिम्मेदारी ली है। घर की जिम्मेदारी किसी ने नहीं डाली है। मुझे लगता है मेरी फैमिली में हर कोई बहुत ज्यादा इनवॉल्ड है। मेरे घर में हर सदस्य एक-दूसरे की मदद करता है। मैंने अपनी मां बहुत कम उम्र से घर के लोगों को प्यार और सपोर्ट करते देखा है इसलिए मेरा भी दिल करता है कि मैं यह करूं। मेरी मां मेरे लिए प्रेरणा हैं। सवाल- सोशल मीडिया आपको कितना प्रभावित करता है? शायद पहले करता था लेकिन अब इतना नहीं है। मैं जैसे-जैसे बड़ी हो रही हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अगर मैं अच्छा काम करूंगी तो लोग मुझे अपना ही लेंगे। लोग एक्टर से नफरत इतना करते हैं, जैसे दुश्मन हों। फिर फैमिली की तरह प्यार भी देते हैं। मैं सोशल मीडिया पर आया निगेटिव कमेंट को पढ़ती नहीं हूं और न कभी कोई रिप्लाई किया है। मेरा मानना है कि जितना पढ़ोगे, उतना खुद पर इफेक्ट पड़ेगा। मैं सोशल मीडिया पर अच्छा-बुरा दोनों पढ़ने से बचती हूं। जो लोग भी मुझसे नफरत करते हैं, मैं सबको एक दिन प्यार में बदल दूंगी। सवाल- मीडिया में आपकी पर्सनल लाइफ को लेकर जो खबरें आती हैं, उससे कितनी परेशानी होती है? इससे मुझे प्रेशर नहीं फील होता है। मुझे निराशा महसूस होती है। चलिए, मैंने शायद अभी इतना काम किया नहीं है इसलिए लोगों को मेरी पर्सनल लाइफ दिलचस्पी होती होगी। इसी बात से मुझे मोटिवेशन मिलती है कि इतना काम करो कि लोग आपके काम पर बात करें। मीडिया हेडलाइंस की बात करूं तो पहले कि पत्रकार रिसर्च करके कुछ लिखते थे। आजकल तो कोई भी चिंटू कमेंट कर देता है और उसका कमेंट हेडलाइन बन जा रहा है। अब ऐसे कमेंट और हेडलाइन को क्या ही सीरियसली लूंगी। सवाल-स्पॉटिंग में सुंदर दिखने और क्या पहनना का कितना दबाव रहा है? पहले मुझ पर ये प्रेशर था लेकिन अब नहीं है। पहले लगता था कि मुझे सुंदर दिखना है, लेकिन अब मैं ध्यान ही नहीं देती। कुछ दिनों से इतना रेडी होना पड़ा रहा है। एक पूरी टीम आपको तैयार कर रही है। ऐसे में फिर लगता है कि अब अकेले रहना है। लगता है कि दो-तीन नॉर्मल ही दिखने दो फिर एक समय के बाद आदत से हो जाती है। आप, मैं या कोई भी हो, सुबह उठकर सब एक जैसे ही दिखते हैं। सवाल- आप अपने दम पर एक के बाद एक अच्छे प्रोजेक्ट कर रही हूं। आपकी मां कितना प्राउड हैं? मेरी मां भी टिपिकल मांओं जैसी हैं। वो पीठ पीछे कुछ भी बोले लेकिन मुंह पर कभी तारीफ नहीं करेंगी। मैं मम्मी से ज्यादा पूछती भी नहीं हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि अभी बहुत फिल्में करनी है। मां को प्राउड करना में अभी लंबा समय है। बहुत फिल्में करनी है और अगर उन्हें करके मुझे खुशी मिली, तब मैं अपनी मां से ये सवाल पूछूंगी। सवाल- आपकी मां लंबे समय से इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। उनसे आपको क्या टिप्स मिलती है? मां हमेशा कहती हैं, इंडस्ट्री में बहुत शोर है। तुम बस अपना काम करो। जैसे घोड़ों को ब्लाइंडर्स लगाते हैं, ठीक वैसे ही ब्लाइंडर्स लगाकर काम पर ध्यान देना है। आस-पास और क्या चल रहा है, उसे इग्नोर करो। सवाल- एक दिन के लिए सुपरनेचुरल पावर मिल जाए तो क्या करना चाहेंगी? मैं तो अपनी मम्मी बनना पसंद करूंगी। मम्मी बने सबसे पहले अपने छोटे भाई रियान को खूब डांटूगी। मेरी मां उसे बिल्कुल नहीं डांटती हैं और वो एकदम बिगड़ा हुआ बच्चा है। सवाल- क्या एम्बिशन है? आने वाले समय में पलक किन प्रोजेक्ट में दिखेंगी? मैं ऐसे रोल करना चाहती हूं, जो लोगों को याद रहे। मैं बस इतना चाहती हूं। अगर पांच साल बाद कोई लड़की किसी सिचुएशन से गुजरे और उसे मेरी याद आया कि पलक ने भी ऐसा किया था। फिर मैं सफल हूं। सवाल- कोई फिल्म, जिसे देखकर लगा हो कि मुझे ये रोल करना है? मैं ‘जाने तू या जाने ना’ करना चाहूंगी। उस फिल्म यंग लव दिखाया गया था। ऐसी फिल्में बहुत कम बनी है। फिल्म में एक्टर काफी नेचुरल थे। मेकअप कम था, गाने सारे अच्छे थे। उन्होंने यंग लाइफ, कॉलेज सारे ही डायनेमिक को इतने अच्छे से समझाया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.