डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने बताया कि राजस्थान के जैसलमेर में लोग अमिताभ बच्चन को अपना भगवान मानते हैं। उन्होंने कहा कि बिग बी के आने से उस शहर में सूखा खत्म हो गया था, जिसके बाद से लोगों ने उनके पांव छूने के लिए लाइन लगा ली थी। फ्राइडे टॉकीज के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अपूर्व लाखिया ने कहा, ‘मैं और अभिषेक बच्चन ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’ की शूटिंग जैसलमेर में कर रहे थे। उस समय वहां सूखा पड़ा हुआ था। अमिताभ बच्चन न्यू ईयर के लिए वहां आ रहे थे। साथ में जया जी, श्वेता, अमर सिंह थे। आप दूर से ही देख सकते थे कि उनका काफिला आ रहा है, क्योंकि जैसलमेर में किसी ने एक साथ इतनी लग्जरी कारें कभी नहीं देखी थीं।’ अपूर्व ने कहा कि जैसे ही बच्चन जी का काफिला सेट के पास आया। आसमान में अचानक से काले बादल छाने लगे। जैसे ही वह कार से उतरे और अभिषेक को गले लगाया, तभी बारिश शुरू हो गई। अपूर्व ने कहा, ‘इतनी जोरदार बारिश हुई कि नदियां उफान पर थीं। हमारा पूरा गांव बर्बाद हो गया। उसके बाद से ही लगभग 40,000-50,000 लोग होटल के बाहर उनके पैर छूने के लिए आते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि भगवान आ गए हैं। जैसलमेर में पानी नहीं था। लेकिन उनके आने से नदियां उफान पर आ गईं। मैंने यह अपनी आंखों से देखा।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ कोटा कंज्यूमर-कोर्ट में तलब:आरोप- पान मसाला में केसर होने का दावा, विज्ञापन से युवाओं को कर रहे भ्रमित
मायूस नजर आईं रणबीर कपूर की भांजी समारा:यूजर्स बोले- पक्का बच्ची को डांट पड़ी है; आदर जैन-अलेखा की शादी में पहुंची थीं
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत:ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.5 करोड़ कमाए; साल की सबसे खराब ओपनर बनी अर्जुन कपूर, भूमि