अर्जुन कपूर ने खुलासा किया है कि वे 10 साल के थे, जब उनके पेरेंट्स का तलाक हुआ था। इस कारण उनका बचपन भी सही नहीं ढंग से नहीं बीता। अर्जुन ने कहा कि जब वे पीछे मुड़कर उस वक्त को याद करते हैं तो उन्हें बहुत तकलीफ होती है। अर्जुन ने यह भी बताया कि उनकी पहली फिल्म इशकजादे की रिलीज के वक्त ही मां मोना शौरी का निधन हो गया था। यह भी उनकी लाइफ का सबसे कठिन पल था। अर्जुन बोले- पहले पापा के साथ बॉन्डिंग अच्छी नहीं थी राज शमानी को दिए इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने कहा- जब मैं 10 साल का था, तब मेरे पेरेंट्स अलग हो गए। इसी वक्त पापा दो बड़ी फिल्मों को बनाने में व्यस्त थे। उन पर फिल्मों को जल्द रिलीज करने का दबाव था। यही वजह रही कि हमारे बीच कभी भी नॉर्मल बाप-बेटे जैसा रिश्ता नहीं रहा। वह मुझे कभी स्कूल छोड़ने भी नहीं गए। ऐसा नहीं था कि उन्होंने कोशिश नहीं की, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो यह थोड़ा दर्दनाक होता है। यह आपकी लाइफ पर असर भी डालता है। अब पिता के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं अर्जुन अर्जुन ने आगे बताया कि अब पिता के साथ उनके रिश्ते अच्छे हो गए हैं। इस बारे में उन्होंने कहा- अब जब मैं उनके साथ ज्यादा समय बिताता हूं तो मेरे और उनके बीच एक बॉन्डिंग बन गई है। मैं 39 साल का हूं। पिछले 5 साल से, मैंने उनके साथ सबसे ज्यादा समय बिताया है। 25 साल की उम्र में मां को खोया अर्जुन कपूर ने उस समय को भी याद किया जब उनकी मां मोना शौरी का निधन हो गया था। उन्होंने कहा- जब आप बड़े लॉस से गुजरे हों तो अपनी पुरानी यादों को खोलना कठिन होता है। अगर आप मेरी लाइफ को देखें, तो उसमें काफी आघात रहा है। मैंने अपनी मां को खो दिया था, जब मैं 25 साल का था। पहली फिल्म इशकजादे की रिलीज से पहले यह घटना हुई थी। यह बहुत ही दर्दनाक समय था। जहां एक तरफ मैं अपना करियर शुरू करने वाला था, दूसरी तरफ मैंने अपना सबसे बड़ा सपोर्ट खो दिया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पुष्पा 2 के डायरेक्टर के घर इनकम टैक्स की रेड:पूछताछ के लिए सुकुमार को एयरपोर्ट से वापस बुलाया गया
आर्थिक तंगी में हैं शाहरुख के को-स्टार वरुण कुलकर्णी:किडनी की समस्या के चलते हफ्ते में 2-3 बार हो रहा है डायलिसिस, इलाज के लिए पैसे नहीं हैं
कोमोलिका का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं हिना खान:बोलीं- डर लगता था कि असफल हो जाऊंगी, लेकिन फिर एकता कपूर ने हिम्मत दी