January 22, 2025
आपत्तिजनक अफवाहों पर भड़कीं तब्बू:एक्ट्रेस की टीम ने बयान जारी करके मनगढ़ंत रिपोर्ट हटाने और माफी मांगने को कहा

आपत्तिजनक अफवाहों पर भड़कीं तब्बू:एक्ट्रेस की टीम ने बयान जारी करके मनगढ़ंत रिपोर्ट हटाने और माफी मांगने को कहा

एक्ट्रेस तब्बू ने अपने खिलाफ फैलाए गए आपत्तिजनक अफवाहों पर गुस्सा जाहिर किया है, जिसमें कहा गया था कि ‘मुझे शादी में दिलचस्‍पी नहीं है, बल्‍क‍ि मुझे सिर्फ अपने बिस्‍तर पर मर्द चाहिए।’ तब्बू की टीम ने ऐसी खबरों को प्रसारित करने वाले मीडिया हाउस को फटकार लगाई है। इस मामले में तब्बू की टीम ने एक सार्वजनिक बयान जारी क‍िया है। जिसमें उन मीडिया रिपोर्ट्स की आलोचना की है, जिनमें शादी के बारे में एक्ट्रेस के विचार पब्लिश किए थे। तब्‍बू की टीम ने अपनी इस हरकत के लिए मीडिया हाउस से औपचारिक रूप से माफी मांगने को कहा है। न्‍यूज एजेंसी ANI के मुताबिक तब्बू की टीम ने बयान में कहा- कुछ वेबसाइट और सोशल मीडिया ने तब्बू के बयान को गलत तरीके से पब्लिश किया है। इससे पाठकों को गुमराह किया जा रहा है। हम यह स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि एक्‍ट्रेस ने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा है। बता दें कि एक वेबसाइट ने एक्‍ट्रेस के बारे में एक न्‍यूज पब्लिश की थी। जिसमें यह दावा किया था कि तब्‍बू ने कहा ‘मैं शादी में दिलचस्पी नहीं रखती है और केवल एक मर्द चाहती हूं जिसके साथ मैं बिस्तर पर सो सकूं। वर्क फ्रंट की बात करें तो तब्बू हाल ही में फिल्म ‘ड्यून: प्रॉफेसी’ में सिस्टर फ्रांसेस्का के रोल को लेकर चर्चा में आईं थीं। इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। वो 25 साल के बाद अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगी। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले तब्बू और अक्षय कुमार एक साथ फिल्म ‘हेरा फेरी’ में नजर आए थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.