आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा के प्रमोशन में जुटी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस हैदराबाद में एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं। जहां सामंथा रुथ प्रभु भी मौजूद थीं। इस दौरान आलिया ने सामंथा का आइटम सॉन्ग ऊ अंतवा गाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, हैदराबाद में फिल्म जिगरा का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया। जिसमें फिल्म से जुड़ी स्टार कास्ट और कुछ नामी हस्तियां शामिल हुईं। इस इवेंट में आलिया सामंथा के साथ बैठी नजर आईं। इवेंट की होस्ट ने आलिया से ऊ अंतवा गाना गाने के लिए कहा। इसपर आलिया कहती हैं कि ‘मैं ये करूंगी क्योंकि सैम यहां पर हैं। मुझे इसका मतलब भी नहीं पता है।’ इसके बाद आलिया ने जैसे ही सॉन्ग खत्म किया तो सामंथा ने उन्हें गले लगाया। इसपर आलिया कहती हैं कि उम्मीद है ये पहली और आखिरी बार है जब वह लाइव ऊ अंतवा गाना गा रही हैं। हालांकि, सामंथा उन्हें चियर करती नजर आईं। इवेंट में आलिया ने सामंथा रुथ प्रभु की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, ‘सामंथा, आप ऑन और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह हीरो हैं। मैं आपके टैलेंट और ताकत की बहुत तारीफ करती हूं। पुरुष प्रधान देश में आप भी एक मिसाल हैं। आलिया की ये बातें सुनकर सामंथा काफी इमोशनल हो गईं।’ आलिया ने आगे कहा, ‘त्रिविक्रम सर, मुझे लगता है कि सामंथा और मुझे आपकी किसी फिल्म में एक साथ काम करना चाहिए। हालांकि, आमतौर पर एक्ट्रेसस एक दूसरे से कॉम्पिटिशन रखती हैं। लेकिन सच में मैं बहुत खुश हूं कि पैन इंडिया सुपरस्टार सामंथा मेरी फिल्म को सपोर्ट करने पहुंची हैं। फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, जो उनके भाई का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी भाई-बहन पर ही आधिरत है। 11 अक्टूबर को आलिया की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसकी टक्कर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से होगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘साउथ इंडस्ट्री का पहले मजाक उड़ाया जाता था’:’रोमियो S3′ के हीरो ठाकुर अनूप सिंह बोले- आज वहीं फिल्में कर रही हैं बॉलीवुड को डोमिनेट
‘पसलियों का दर्द, OMG’:दीपिका ने बताए प्रेग्नेंसी के अनुभव, आठ-नौ महीनों में बहुत कुछ झेला, फिर भी नहीं छोड़ा योग
‘बहुत शराब पीते थे अनुराग कश्यप’:विवेक अग्निहोत्री का बड़ा खुलासा, बोले- सेट पर उन्हें हैंडल करना हो गया था मुश्किल