April 22, 2025

‘इंडस्ट्री में बाहरी कलाकारों को करना पड़ता है संघर्ष’:नुसरत भरुचा बोलीं- सोनाक्षी-श्रद्धा जैसे स्टार किड्स को पेरेंट्स के कनेक्शन से मिल जाता है काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन उनके मन में एक कसक भी है। हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जो एक्टर फिल्मी परिवारों से आते हैं, उन्हें ज्यादा मौके मिलते हैं। जबकि बाहरी लोगों को अपने दम पर बहुत मेहनत करनी पड़ती है। यूट्यूब पॉडकास्ट होस्ट शुभंकर मिश्रा से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘उन्हें जरूर एक फायदा मिलता है, क्योंकि उन्हें इंडस्ट्री की समझ होती है और वो लोगों को जानते हैं। अगर वो नहीं जानते, तो उनके मम्मी-पापा किसी को जानते हैं। इसी वजह से वो उन जगहों तक पहुंच जाते हैं, जहां मैं नहीं पहुंच सकती। वो उन दरवाजों पर दस्तक दे सकते हैं, जिनके बारे में मुझे तो पता भी नहीं। अगर मुझे किसी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर से मिलना है, तो कौन देगा मुझे उनका नंबर? किससे पूछूं?’ एक्ट्रेस ने सोनाक्षी सिन्हा और श्रद्धा कपूर जैसे स्टार किड्स को लेकर ये भी कहा, ‘मैं उन्हें ‘नेपो किड्स’ नहीं कहना चाहती, क्योंकि मुझे ये शब्द पसंद नहीं है। मुझे लगता है हर किसी की अपनी स्ट्रगल होती है, अपने प्रेशर होते हैं। हां, उनके पास कुछ रास्ते हैं जो मेरे पास नहीं हैं, लेकिन कोई बात नहीं।’ बातचीत के दौरान, उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने खुद कई लोगों को मैसेज करके काम मांगा। ‘मैं बहुत सारे लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी। एक दिन कबीर खान ने जवाब दिया और मिलने के लिए बुलाया।’ नुसरत ने आगे कुछ नाम भी लिए जो उनकी जर्नी में उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा, ‘लव रंजन, हंसल मेहता और विशाल फुरिया जैसे डायरेक्टर्स मेरे साथ काम करना चाहते हैं। मैं इनसे बहुत जुड़ी हुई हूं। ये लोग मुझे परिवार जैसे लगते हैं।’ इस वक्त एक्ट्रेस विशाल फुरिया की ‘छोरी 2’ में नजर आ रही हैं, जो ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में नुसरत के साथ सौरभ गोयल, सोहा अली खान, कुलदीप सरीन और पल्लवी अजय भी नजर आए हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.