इमरान हाशमी इन दिनों फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में फैली निगेटिविटी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में सपोर्ट और एकता की कमी है। इतना ही नहीं यहां कई लोग एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं और दूसरों की कामयाबी को महत्व नहीं दिया जाता। सिद्धार्थ कन्नन ने इमरान हाशमी से पूछा कि कभी-कभी ये सुनने को मिलता है कि इंडस्ट्री एक नहीं है। लोग एक-दूसरे को नीचे खींचने की कोशिश करते हैं? इसके जवाब में एक्टर ने कहा, हां बिल्कुल ऐसा ही है। मैंने भी ये महसूस किया है। मैं यह नहीं कह सकता कि यह कौन करता है। कैसे करता है या फिर उनकी मैनिपुलेशन की तरकीबें क्या हैं, लेकिन इतना जरूर है कि ऐसा होता है। इस इंडस्ट्री में कुछ लोगों की सोच बहुत खराब है। उनकी बातों से ही समझ आ जाता है कि कोई भी सच में दूसरों की कामयाबी से खुश नहीं होता। इमरान ने कहा, अगर किसी की फिल्म हिट हो जाती है, तो लोग कह देते हैं कि अरे यह तो आंकड़े ही फर्जी हैं। आजकल भरोसेमंद आंकड़ों की भी समस्या हो गई है। लोग सच में किसी की सफलता से खुश नहीं होते। मुझे समझ नहीं आता क्यों। दूसरों की सफलता या असफलता पर इतना ध्यान क्यों देते हो? अपने काम पर ध्यान दो। यही वजह है कि तुम्हारी फिल्में नहीं चल रही हैं, क्योंकि तुम दूसरों की तरफ ज्यादा देख रहे हो। वहीं, इमरान ने यह भी कहा कि कुछ मामलों में फिल्म इंडस्ट्री काफी सपोर्ट भी करती है। जैसे उनकी कुछ फिल्में नहीं चलीं, इसके बावजूद उन्हें काम मिलना बंद नहीं हुआ। 25 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में इमरान पहली बार एक नए अंदाज में दिखेंगे। कहानी BSF ऑफिसर नरेंद्र नाथ धर दुबे की है और इमरान उनका रोल निभा रहे हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग:गांव में बना था फिल्म इडली कडाई का सेट, डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया; शूटिंग रुकी
आसिम रियाज ने रियलिटी शो बैटलग्राउंड को कहा स्क्रिप्टेड:निकाले जाने पर बोले- मैंने लात मारी, रुबीना से झगड़े के बाद रोकनी पड़ी थी शूटिंग
उर्वशी रौतेला का दावा- मेरा मंदिर है:विवाद पर टीम ने दी सफाई- ये कहा था कि नाम का मंदिर है, ये नहीं कहा कि मेरा मंदिर है