टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में रहती हैं। अक्सर पलक तिवारी का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के साथ जोड़ा जाता है। दोनों को साथ में कई बार स्पॉट भी किया गया है। पलक ने एक शो में इब्राहिम अली खान के साथ अपने रिलेशन को लेकर बातचीत की है। इब्राहिम के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद – पलक
पलक ने सिद्धार्थ कनन के शो में बताया कि वो और इब्राहिम सिर्फ पब्लिक और सोशल गैदरिंग्स में ही मिलते हैं। दोनों टच में नहीं रहते, उन्होंने कहा हमारी कभी मैसेज पर भी बात नहीं होती। पलक ने कहा इब्राहिम अली खान उनके सिर्फ दोस्त हैं, और उन्हें इब्राहिम के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद है। उन्होंने कहा कि मेरी लाइफ काफी बोरिंग है, सोशल मीडिया पर मेरा नाम सात लड़को के साथ जोड़ा गया था। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। इब्राहिम के डेब्यू पर बोलीं पलक
बातचीत के दौरान पलक ने इब्राहिम अली खान के डेब्यू को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा ‘इब्राहिम अपने काम में काफी अच्छे हैं। वो कुछ समय में डेब्यू भी करने वाले हैं।’ बता दें, पलक का ये इंटरव्यू काफी पुराना है, इसके बाद भी दोनों को कई बार साथ में देखा गया है। कुछ दिन पहले ही अबू जानी और संदीप खोसला की दिवाली पार्टी में इब्राहिम और पलक को साथ देखा गया था। इस दौरान इब्राहिम ने पलक को तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा से भी मिलवाया था। फिल्म सरजमीन से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे इब्राहिम
वहीं, पलक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज की हैं। इसके अलावा पलक, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी नजर आईं थी। वहीं, इब्राहिम की बात करें तो वो थ्रिलर फिल्म ‘सरजमीन’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। ………………………………………………. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़िए- इब्राहिम अली खान ने लगाया रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक को गले:तमन्ना-विजय से करवाया इंट्रोड्यूस, अबू जानी संदीप खोसला की दिवाली पार्टी से वीडियो सामने आया दिवाली से ठीक पहले फिल्म इंडस्ट्री की प्री-दिवाली पार्टियों की शुरुआत हो चुकी है। हाल ही में डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने दिवाली पार्टी होस्ट की थी, जहां इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुई हैं। पूरी खबर पढ़े….बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
समय रैना-रणवीर अलाहबादिया के सपोर्ट में उतरे सायरस ब्रोचा:कहा- उन्हें क्रिमिनल की तरह ट्रीट नहीं करना चाहिए, कृति खरबंदा विवाद पर बोलने से इनकार किया
लाइव कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने बादशाह को कहे अपशब्द:कहा- अब तुझे कमबैक करना पड़ेगा, फैंस से माइक पर गाली बुलवाकर बोले- उसे टैग कर देना
बिग बॉस-17 विनर मुनव्वर फारूकी के खिलाफ शिकायत:धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अश्लीलता फैलाने के आरोप, शो हफ्ता वसूली बैन करने की मांग हुई