एक्ट्रेस कंगना रनोट इन दिनों अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर लगे बैन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच उन्होंने मंगलवार को अपनी नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की अनाउंसमेंट की है। यह फिल्म उन वर्किंग क्लास हीरोज के योगदान की कहानी बयां करेगी जो परदे के पीछे रहकर जमकर मेहनत करते हैं। लिरिसिस्ट मनोज तापाड़िया होंगे डायरेक्टर
फिल्म को लिरिसिस्ट और स्क्रीन राइटर मनोज तापाड़िया डायरेक्ट करेंगे जो इससे पहले ‘चीनी कम’, ‘माई’, ‘मद्रास कैफे’ और ‘NH10’ जैसी फिल्मों पर काम कर चुके हैं। इस फिल्म को यूनोइया फिल्म्स की बबीता आशिवाल और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट के आदि शर्मा मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। कंगना इसमें मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। कंगना ने ट्वीट कर दी जानकारी
कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘परदे पर रियल-लाइफ हीरोइज्म का मैजिक देखने के लिए तैयार हो जाइए। इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए एक्साइटेड हूं।’ यूजर्स ने किया ट्रोल
फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर लगी रोक के बीच कंगना ने जब इस नई फिल्म की अनाउंमसेंट की तो कई यूजर्स ने उनका जमकर मजाक बनाया। कुछ यूजर्स ने इसे रिलीज से पहले ही फ्लॉप कहा तो कुछ ने कहा कि आपकी फिल्में रिलीज तो होती नहीं, फिर क्यों बनाती हैं। 6 सितंबर काे रिलीज होने वाली थी ‘इमरजेंसी’
इससे पहले कंगना के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से क्लीयरेंस ही नहीं मिला। सेंसर बोर्ड ने विवादित सीन हटाने के आदेश दिए
फिल्म में कंगना देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। कई सिख धार्मिक संगठनों ने इस फिल्म की आलोचना की और इसके खिलाफ प्रदर्शन किए। इन संगठनों का दावा है कि यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती है और गलत जानकारी फैला सकती है। इन सब वजहों से फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। सेंसर बोर्ड ने इससे विवादित सीन हटाने का आदेश दिया है। इसे लेकर कंगना ने कहा है कि वो अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए कोर्ट में लड़ेंगी और इसे बिना किसी काट-छांट के रिलीज करेंगी, क्योंकि वे तथ्यों को बदलना नहीं चाहती हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर
BB-18 का टाइटल जीतने के बाद करण वीर मेहरा बोले:माता-पिता के संस्कारों ने दिलाई जीत, दोस्तों की सुनता तो लड़कर बाहर आता
पंजाब में ‘इमरजेंसी’ के रिलीज पर छलका कंगना का दर्द:बोली- कुछ छोटे-मोटे लोगों की वजह से हो रहा विवाद; प्रदर्शन पर जताई नाराजगी