तमन्ना भाटिया फिल्म रेड 2 के गाने नशा में नजर आई हैं। ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे फैंस की जमकर तारीफें मिल रही हैं। इसी बीच उर्वशी रौतेला ने नशा गाने की तुलना अपने हालिया रिलीज गाने सॉरी बोल से की, हालांकि उन्होंने एक पोस्ट में तमन्ना के गाने को अपने गाने से कमतर बताया है। सोमवार को उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में यूट्यूब का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था। तस्वीर में वैसे तो हर कोई उर्वशी के जाट फिल्म के गाने सॉरी बोल की तारीफ कर रहा था, हालांकि इसी बीच एक फैन ने लिखा, ये गाना नशा गाने से बेहतर है। उर्वशी ने फैन का कमेंट ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर कर अपनी तारीफ के बीच दबे शब्दों में तमन्ना भाटिया के गाने नशा की आलोचना कर दी। हालांकि कुछ समय बाद ही गलती का एहसास होने पर उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। लेकिन तब तक उनकी पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे। कुछ समय पहले कियारा आडवाणी की कर दी थी बेइज्जती उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपनी फिल्म डाकू महाराज और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर की तुलना कर एक्ट्रेस की बेइज्जती की थी। उन्होंने वरिंदर चावला के पेज को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास कई मैसेज आ रहे हैं, जिनमें लोग कह रहे हैं कि उर्वशी की फिल्म हिट है और कियारा की फिल्म डिजास्टर निकली है। उर्वशी ने कहा था कि अगर उनकी फिल्म की वजह से कियारा की फिल्म फ्लॉप हुई है तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। हालांकि इस बयान के चलते उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। फिल्म जाट की बात करें तो ये 10 अप्रैल को रिलीज हुई है। फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, सयामी खैर अहम किरदारों में हैं। उर्वशी रौतेला इस फिल्म के गाने में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आई हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
गाने में दिखा शरद केलकर का छत्रपति शिवाजी अवतार:बोले- महाराज के इतिहास को आगे बढ़ाने की कोशिश, एक दिन उनपर बनाऊंगा लंबी सीरीज
ओजेम्पिक से वजन घटाने वाले दावे पर करण की सफाई:कहा- ये सुनकर थक गया हूं, आप मेरी सच्चाई नहीं जानते, खुद को देखकर घिन आती है
पाकिस्तानी कालाकारों ने की ऑपरेशन सिंदूर की निंदा:हानिया आमिर बोलीं- ये शर्मनाक, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने वाले फवाद खान ने लगाया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा