एकता कपूर के खिलाफ FIR, माता-पिता के भी नाम:यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ ने सैनिकों के अपमान का आरोप लगाया; कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी

फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर पर भारतीय सैनिकों के अपमान का आरोप लगा है। यूट्यूबर विकास पाठक उर्फ ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ ने एकता कपूर, उनके पिता जितेंद्र, मां शोभा और एकता के ओटीटी प्लेटफॉर्म एएलटी बालाजी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 9 मई तक पेश करनी है रिपोर्ट मुंबई की लोकल कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को एकता कपूर के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया है। साथ ही 9 मई तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है। दरअसल, एएलटी बालाजी पर वेब सीरीज में भारतीय सैनिकों का अपमान करने का आरोप है। वकील अली काशिफ खान देशमुख की एफआईआर के मुताबिक एएलटी बालाजी की एक वेब सीरीज के एपिसोड में सेना के जवान को अवैध सेक्सुअल एक्टिविटी करते दिखाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि विकास पाठक उर्फ ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ को मई 2020 में इसके बारे में पता चला था। जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई। भारतीय सेना के अपमान का आरोप शिकायत के मुताबिक, प्रोड्यूसर ने सीरीज में भारतीय सेना की वर्दी को राष्ट्रीय प्रतीक के साथ अवैध सेक्सुअल एक्ट में दिखाकर हमारे देश की गरिमा और गौरव को गलत तरीके से पेश किया है। इससे पहले भी एएलटी बालाजी पर इसी तरह के सवाल उठाए गए हैं। कई बार सोशल मीडिया और अन्य लोगों ने एएलटी बालाजी के कंटेंट की आलोचना की है। कौन हैं हिंदुस्तानी भाऊ? विकास पाठक मुंबई के खार के रहने वाले हैं। इनको ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के ​​नाम से जाना जाता है। वे कार में बैठकर वीडियो रिकॉर्ड करते हैं। इनकी वीडियो में अक्सर अभद्र भाषा का यूज किया जाता है। विकास साल 2019 में रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का का हिस्सा बने थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post