हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का 14 अक्टूबर को कैंसर से निधन हो गया। मंगलवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर महेश मांजरेकर, श्रेयस तलपडे, निनाद कामत और नेहा पेंडसे समेत हिंदी और मराठी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स पहुंचे। राज ठाकरे बोले- हम स्कूल में उनके फैन थे
इस मौके पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे भी अपने करीबी दोस्त को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अतुल से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘कमाल के एक्टर और मेरे करीबी दोस्त अतुल आज नहीं रहे। हम बालमोहन स्कूल में साथ पढ़ते थे। उस वक्त राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना सुपरस्टार हुआ करते थे। कई लोग उनके फैन थे पर हम जिसके फैन थे वो था अतुल परचुरे। अतुल स्कूल ही ड्रामा ‘बजरबट्टू’ में एक्ट करता था। वो पैदाइशी एक्टर था। वो स्कूल के वक्त से ही सेलिब्रेटी था।’ मराठी नाटक की रिहर्सल कर रहे थे अतुल
57 साल के अतुल दो साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। सोमवार शाम मराठी एक्टर जयवंत वाडकर ने उनके निधन की जानकारी दी। वो इन दिनों मराठी नाटक ‘सूर्याची पिल्ले’ की रिहर्सल कर रहे थे। इसी बीच उनकी तबियत खराब हो गई। उन्हें छह दिन ही दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कई फिल्मों के अलावा ‘कपिल शर्मा शो’ में भी काम किया
अतुल परचुरे ने बॉलीवुड में ‘गोलमाल’, ‘पार्टनर’, ‘क्यों की’ और ‘आवरापन’ समेत कई फिल्मों में काम किया था। वे कपिल शर्मा के शो में भी नजर आए। इसके अलावा मराठी मंचों पर उन्होंने अपने अभिनय से धूम मचाई। अतुल ने मराठी फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया। ……………………. इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का 57 की उम्र में निधन:कैंसर था, गोलमाल-पार्टनर समेत कई फिल्मों और कपिल शर्मा शो में एक्टिंग की एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का सोमवार शाम निधन हो गया है। वे 57 साल के थे। उन्हें कैंसर था। सोमवार शाम मराठी एक्टर जयवंत वाडकर ने उनके निधन की जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
आर्थिक तंगी में हैं शाहरुख के को-स्टार वरुण कुलकर्णी:किडनी की समस्या के चलते हफ्ते में 2-3 बार हो रहा है डायलिसिस, इलाज के लिए पैसे नहीं हैं
कोमोलिका का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं हिना खान:बोलीं- डर लगता था कि असफल हो जाऊंगी, लेकिन फिर एकता कपूर ने हिम्मत दी
‘किलर चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाना डरावना लेकिन दिलचस्प एक्सपीरियंस’:एक्टर सिद्धांत गुप्ता बोले- कई बार ऐसा लगा जैसे मैं खुद उसकी तरह सोचने लगा हूं