अथिया शेट्टी अब फिल्मों में नहीं दिखेंगी। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में पिता सुनील शेट्टी ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने का फैसला किया है। सुनील ने बताया कि अथिया ने स्वीकार किया है कि उन्हें फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है और उन्होंने फिल्मों से दूर जाने का फैसला कर लिया है। जूम को दिए एक इंटरव्यू में, सुनील कहते हैं- ‘उसने एकदिन मुझसे कहा, बाबा, मैं फिल्में नहीं करना चाहती और वह बस चली गई।’ मैं उसे इस बात के लिए सलाम करता हूं कि उसने कहा उसे फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है। फिल्म मोतीचूर के बाद, उसके सामने बहुत अच्छे प्रोजेक्ट आए लेकिन वो नहीं करना चाहती थी। सुनील ने बेटी की सराहना करते हुए कहा कि इस वक्त वह अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका यानी मदरहुड पर फोकस करना चाहती हैं। आज उसे अपने लाइफ का सबसे अच्छा रोल मिला है। वह सबसे अच्छी फिल्म में काम कर रही है, और यही जीवन है। वो एक मां की भूमिका में है और वह इसे बहुत पसंद कर रही है। अथिया ने साल 2015 में निखिल आडवाणी की रोमांटिक एक्शन फिल्म ‘हीरो’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था। इसके दो साल बाद वो अनीस बज्मी की रोमांटिक कॉमेडी मुबारकां में दिखीं, जिसमें अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज भी थे। उन्हें आखिरी बार 2019 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म ‘मोतीचूर’ में देखा गया था। उसके बाद से अथिया अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस ने 2023 में क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की। इसी साल 24 मार्च को इस जोड़े ने अपनी बेटी इवारा का स्वागत किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर