‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने मेकर्स से चल रहे विवादों के बीच शो का आखिरी एपिसोड शूट किया है। पलक ने सेट से आखिरी दिन के कई फोटोज शेयर किए। इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक लंबा सा नोट लिखा और अपने को-स्टार्स को थैंक्स कहा। पांच साल का हार्डवर्क याद कर रही हूं: पलक
पलक ने लिखा, ‘जैसे जैसे में सेट पर अपना आखिरी दिन खत्म कर रही हूं, मैं हार्ड वर्क और डेडिकेशन से भरे अपने पिछले पांच साल याद कर रही हूं। इस पूरी जर्नी के दौरान मुझे जो प्यार और सपोर्ट मिला, उसके लिए धन्यवाद।’ बोलीं- विदाई के वक्त रो रही थी
पलक ने आगे लिखा- ‘मैं इस जर्नी और उन लोगों के लिए आभारी हूं जिनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला। मैंने बहुत कुछ सीखा है, न केवल अपने काे-एक्टर्स से बल्कि सेट के पीछे मौजूद रहे सभी लोगों से भी। फिर चाहे वो मेरे हेयर स्टाइलिस्ट हों या फिर स्पॉट टीम। मैं जब विदा हो रही थी तो आंसुओं से भरी थी।’ मेकर्स से चल रहे विवाद का जिक्र नहीं किया
पलक ने आगे कहा कि उन्हें नॉर्मल लाइफ में वापस लौटने में वक्त लगेगा लेकिन वो आगे और मजबूत होकर लौटेंगी। अपने इस नोट में एक्ट्रेस ने मेकर्स से चल रहे विवाद का कोई जिक्र नहीं किया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपने आखिरी शॉट तक अपना बेस्ट दिया। मेकर्स ने पलक को जारी किया नोटिस
पलक ने हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स पर मेंटल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया कि वो अक्सर अपने मेकअप रूम में रोती थीं और प्रोडक्शन टीम उन्हें 30 मिनट के शॉट के लिए 12 घंटे तक सेट पर इंतजार करवाती थी। इसी बीच शो के मेकर्स ने पलक को उनके कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन करने के लिए कानूनी नोटिस जारी किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक नोटिस में उनके कई सारे कॉन्ट्रैक्ट टूटे हैं। एक्ट्रेस को नहीं मिला 21 लाख का पेमेंट
पलक ने मेकर्स पर यह भी आरोप लगाए कि प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक उनका बकाया भुगतान नहीं किया, जो लगभग 21 लाख रुपए है। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…. ‘तारक मेहता’ मेकर्स पर भड़कीं पलक सिधवानी:मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप, बोलीं- शो छोड़ने नहीं दे रहे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में सोनू भिड़े का किरदार निभा रहीं पलक सिधवानी ने मेकर्स पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कहा कि वो शो छोड़ना चाहती हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करने नहीं दिया जा रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अमिताभ बच्चन लगाते थे शत्रुघ्न की खटारा कार को धक्का:तेवर में गाड़ी में बैठकर कहते थे, चलो यार धक्का लगाओ, बिग बी ने सुनाया किस्सा
बिना शादी के अकेले जिंदगी बिताना चाहती हैं शिल्पा शिंदे:एक्ट्रेस बोलीं- पति-पत्नी के बीच कॉम्पिटिशन शुरू हो गया है, लोग शादी का मतलब नहीं समझते
सैफ अटैक केस- पुलिस ने फिर क्राइम सीन रीक्रिएट किया:आरोपी को एक्टर के घर के पास ले गई; सैफ 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज