बॉलीवुड की डिंपल गर्ल व मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की है। अभिनेत्री ने 3 साल पहले लगाए पौधे की फ़ोटो पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि हमें प्रकृति को कुछ वापस करना चाहिए। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी की फोटो पोस्ट की और प्रकृति के प्रति अपना प्रेम प्रकट करते हुए लिखा कि, “मैंने यह हिमालयन देवदार का पौधा लगभग 3 साल पहले लगाया था। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बीच इसे बढ़ता देखकर बहुत खुशी हुई, क्योंकि यहां की सर्दी बढ़ गई और सफेद हो गई। ऐसे पल जीवन को सही मायने देते हैं और प्रकृति को कुछ वापस देने का महत्व भी बताते हैं।” प्रीति जिंटा ने पौधे की लगाते समय और आज बर्फबारी के बाद की बड़े हुए उसी पौधे की तस्वीर पोस्ट की। पहली दो तस्वीरों में अभिनेत्री पौधे को लगाते हुए दिख रही है जबकि एक तस्वीर वर्तमान की है जब हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हुई है जिसमें पौधा करीब 30-40 मीटर बड़ा हो गया है और उस गिरी बर्फ उसकी खूबसूरती को और अधिक बड़ा रही है। बता दें, प्रीति जिंटा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश से ही सबंध रखती हैं। अभिनेत्री का जन्म स्थान हिमाचल प्रदेश का शिमला है। बॉलीवुड में सफल अदाकारा के साथ अभिनेत्री खेलों में भी काफी रुचि रखती है। आईपीएल में पंजाब किंग्स की मालकिन है। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और प्रशंसकों के साथ अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करती रहती हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
एक पॉलिटिशियन जो अब हीरो बना:पहली ही फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट; सारा अली खान के साथ भी जोड़ा जा चुका है नाम
फिल्म ‘दीवार’ के 50 साल हुए पूरे:जावेद अख्तर ने शेयर किए किस्से, बोले- सिर्फ 18 दिन में मैंने और सलीम साहब ने स्क्रीनप्ले लिखा था
सुभाष घई @80 कभी स्टूडियोज में एंट्री नहीं मिलती थी:पिता के निधन के वक्त करते रहे शूटिंग; कट्टर दुश्मन दिलीप कुमार-राज कुमार को साथ लाए