आज, 26 सितंबर की सुबह, एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने एयरपोर्ट पर अपने खराब अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वो एयरपोर्ट पहुंचीं, तो पता चला कि उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई थी, और उन्हें इसकी कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। इस घटना से उनकी शूटिंग पर भी असर पड़ा है। एयरलाइन पर फूटा दिव्या दत्ता का गुस्सा दिव्या दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गुरुवार सुबह एक वीडियो पोस्ट किया। इसके कैप्शन में उन्होंने इंडिगो फ्लाइट को टैग करते हुए लिखा, ‘सुबह-सुबह इस बुरे अनुभव के लिए शुक्रिया। फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया और सूचना भी नहीं दी गई। मैं एक कैंसिल की गई फ्लाइट में चेकइन कर रही हूं। फ्लाइट की अनाउंसमेंट गेट पर नहीं सुनाई देती।’ मेरी शूटिंग प्रभावित हुई एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘मदद के लिए कोई भी स्टाफ नहीं है! बाहर निकलने के लिए गेट पर बहुत उत्पीड़न हुआ और इंडिगो, इंडिगो एयरवेज का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था… और यात्रियों के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव! मेरी शूटिंग प्रभावित हुई। मैं बहुत परेशान हूं।’ इन फिल्म में नजर आ चुकी हैं दिव्या दत्ता दिव्या दत्ता ने साल 1994 में फिल्म ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। ये फिल्म तो ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके अलावा दिव्या दत्ता वीर-जारा, इरादा, ब्लैकमेल, बदलापुर, भाग मिल्खा भाग, स्पेशल 26, हीरोइन, दिल्ली 6, उमराव जान, लुटेरा, ब्लैकमेल, झलकी, चॉक एंड डस्टर जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। साल 2018 में उन्हें फिल्म ‘इरादा’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ अटैक केस- पुलिस ने फिर क्राइम सीन रीक्रिएट किया:आरोपी को एक्टर के घर के पास ले गई; सैफ 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज
‘रामगोपाल वर्मा ने मेरा करियर खराब नहीं किया’:उर्मिला मातोंडकर बोलीं- नेपोटिज्म के कारण बर्बाद हुआ करियर, हमेशा आइटम गर्ल समझा गया
आपत्तिजनक अफवाहों पर भड़कीं तब्बू:एक्ट्रेस की टीम ने बयान जारी करके मनगढ़ंत रिपोर्ट हटाने और माफी मांगने को कहा