May 10, 2025

‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म की घोषणा पर भड़के लोग:बोले- युद्ध चल रहा है, शर्म करो; मेकर्स ने मांगी माफी, कहा- भावनाएं आहत करना मकसद नहीं

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर उन्हें करारा जवाब दिया, जिससे देशभर में काफी उत्साह और गर्व का माहौल है। इसी बीच फिल्म निर्माता निक्की भगनानी ने ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। इतना ही नहीं फिल्म का पोस्टर भी जारी किया, जिसके बाद लोग भड़क गए और मेकर्स की ट्रोलिंग शुरू कर दी। हालांकि, निक्की भगनानी ने इस मामले में माफी मांगी और स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। जानें क्या है पूरा मामला निक्की-विक्की भगनानी फिल्म्स और कंटेंट इंजीनियर ने मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की फिल्म को बनाने की घोषणा की थी। इसका एक एआई पोस्टर भी शेयर किया गया था। जिसमें लिखा गया है- भारत माता की जय, ऑपरेशन सिंदूर। फिल्म का पोस्टर देख भड़के लोग जैसे ही इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया तो सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। एक ने कहा, ‘शर्म करो यार, युद्ध छिड़ा हुआ है।’, दूसरे ने लिखा, ‘वैसे कोई एक्टर इस बारे में बात नहीं कर रहा है, पर अपना फायदा देखकर मूवी बनाने निकल पड़े सब।’, तीसरे ने लिखा, ‘अपने आप को और अपने देश को शर्मिंदा करना बंद करो।’ शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी भड़कीं शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स और प्रोडक्शन हाउसों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम को पंजीकृत कराने की होड़ को लेकर कड़ी आलोचना की है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर फिल्म बनाने के लिए तमाम प्रोड्क्शन हाउस ने टाइटल रजिस्टर्ड कराने के लिए आवेदन दिए हैं। इनमें जॉन अब्रहाम के प्रोडक्शन हाउस से लेकर आदित्य धर का प्रोडक्शन हाउस के नाम भी शामिल हैं। इसके कैप्शन में प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, ‘बेशर्म गिद्ध’ निक्की भगनानी पोस्टर डिलीट कर मांगी माफी निक्की भगनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, कुछ समय पहले मैंने सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की एक फिल्म की घोषणा की थी, जो हमारी सेना के एक बहादुरी भरे मिशन से प्रेरित है। मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना या किसी को दुखी करना बिल्कुल नहीं था। अगर किसी को मेरी बात या इस घोषणा से बुरा लगा हो, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। एक फिल्म निर्माता के तौर पर मैं हमेशा ऐसी कहानियां दिखाना चाहता हूं जो लोगों को प्रेरित करें और हमारे देश के जज्बे और बलिदान को दिखाएं। हमारे सैनिकों की बहादुरी, अनुशासन और देशभक्ति ने मुझे हमेशा बहुत प्रभावित किया है। ऑपरेशन सिंदूर भी इसी सोच से शुरू हुआ था। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि उन सभी वीर जवानों को सम्मान देने की कोशिश है, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और हमारी सेना का दिल से धन्यवाद करता हूं, जो दिन-रात मेहनत करके हमारे देश को सुरक्षित और मजबूत बनाए हुए हैं। यह फिल्म किसी नाम या पैसे के लिए नहीं बनाई जा रही, बल्कि देश के प्रति सम्मान, प्यार और आभार के भाव से बनाई गई है। हमारी दुआएं और सम्मान हमेशा उन शहीदों और उनके परिवारों के साथ रहेंगे, जिन्होंने अपनी जान देकर हमें हर दिन एक सुरक्षित जीवन दिया। अगर इस फिल्म की वजह से किसी को भी ठेस पहुंची हो या असहज महसूस हुआ हो, तो मैं फिर से माफी मांगता हूं और आप सभी से समझदारी और समर्थन की उम्मीद करता हूं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.