ऑस्कर्स 2025 में फिल्म ‘लापता लेडीज’ को भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री मिली है। फिल्म को फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भेजा गया है। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन जाहनु बरुआ ने सोमवार को यह अनाउंसमेंट की है। इस साल ऑस्कर में भेजने के लिए देशभर से 29 फिल्में रेस में थीं। इनमें विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैम्पियन’ भी शामिल थीं। 13 सदस्यों की ज्यूरी ने इन 29 फिल्मों में से ‘लापता लेडीज’ का चुनाव किया है। 97वें ऑस्कर के नॉमिनेशन 17 जनवरी 2025 को अनाउंस किए जाएंगे। 2 मार्च 2025 को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी। 1 मार्च को रिलीज हुई थी फिल्म
फिल्म ‘लापता लेडीज’ इसी साल 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आमिर की सेकंड एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया था। भले ही इसने बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया हो पर इस फिल्म की क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों ने ही जमकर तारीफ की थी। फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी एक ग्रामीण इलाके से शुरू होती है। गांव में शादियों का सीजन चल रहा है। दो युवक अपनी दुल्हनों को लेकर ट्रेन में चढ़ते हैं। दोनों दुल्हनों के चेहरे पर घूंघट है, जिसकी वजह से उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। सफर खत्म होने के बाद दोनों दुल्हनें नीचे उतरती हैं और कहीं लापता हो जाती हैं।
एक युवक ‘दीपक’ गलती से दूसरी दुल्हन ‘पुष्पा’ को अपने घर ले आता है। उसकी असल पत्नी ‘फूल’ वहीं स्टेशन पर ही रह जाती है। दुल्हन शायद घूंघट नहीं लगाती तो गायब नहीं हुई रहतीं। फिल्म का ताना-बुना इसी मानसिकता के आधार पर लिखा गया है। इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… आप जब मुझे परफेक्शनिस्ट बुलाते हैं तो घरवाले हंसते हैं:‘लापता लेडीज’ पर बोले आमिर- यह हमारे बैनर की बेहतरीन फिल्मों में से एक आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म को उनकी सेकेंड एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया है। वहीं, आमिर जो आमतौर पर किसी भी फिल्म पर आसानी से ऑन बोर्ड नहीं आते इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें… मूवी रिव्यू- लापता लेडीज:किरण राव का डायरेक्शन कमाल; कहानी में दम, स्टारकास्ट की एक्टिंग भी बेहतर आज हम किरण राव की डायरेक्शन वाली फिल्म लापता लेडीज का रिव्यू करेंगे। सामाजिक मुद्दे को उठाती इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 2 मिनट है। दैनिक भास्कर ने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
BB18 फिनाले से बिना शूट किए निकलने पर अक्षय बोले:सलमान खान लेट नहीं थे, बस मेरे पास कुछ जरूरी कमिटमेंट्स थे
‘तारक मेहता…’ फेम गुरुचरण को मिली ₹13 लाख की डील:एक्टर की दोस्त बोलीं- वो बहुत ज्यादा परेशानी में थे, किसी ने पूछा तक नहीं
सैफ पर हमला- क्राइम ब्रांच ने सीन रीक्रिएट किया:पुलिस बोली- बाथरूम की खिड़की पर फिंगरप्रिंट मिले, यहीं से घुसा था आरोपी