कंगना ने राहुल को इनवाइट किया तो वो हंस दिए:एक्ट्रेस बोलीं- उनका बिहेवियर अजीब, शिष्टाचार नहीं; बहन प्रियंका अच्छी लेडी

एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनोट ने कहा- राहुल गांधी का बिहेवियर अजीब है। उनमें शिष्टाचार नहीं है। टाइम्स नाउ के दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा- मैंने संसद के शीतकालीन सत्र में उन्हें अपनी फिल्म इमरजेंसी देखने के लिए इनवाइट किया था। राहुल से मैंने कहा- आपकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर बनी इस फिल्म को आप जरूर देखें। यह आपको पसंद आएगी। इस पर राहुल ने मेरी तरफ देखा और हंस दिए। बिना कुछ कहे वह निकल गए। उनका ये बिहेवियर मुझे पसंद नहीं आया। इससे अलग उनकी बहन प्रियंका गांधी काफी अच्छी लेडी है। जब मैंने उन्हें इनवाइट किया था तो उनसे मेरी बहुत प्यारी बातचीत हुई थी। प्रियंका और उनके भाई राहुल दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। इंदिरा गांधी के जीवन पर बनी फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होगी। एक्ट्रेस ने प्रियंका गांधी की तारीफ की
इससे पहले कंगना ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में प्रियंका गांधी को इनवाइट किया था। प्रियंका ने जवाब दिया- देखते हैं। इस बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने प्रियंका की काफी तारीफ की। कंगना ने कहा- प्रियंका बहुत ही काइंड नेचर की महिला हैं। उन्होंने मुझे फिल्म देखने के लिए मना नहीं किया। उन्होंने कहा कि हां शायद मैं देखूंगी। देखते हैं अब गांधी-नेहरू परिवार में से कोई ये फिल्म देखेगा या नहीं। कंगना बोलीं- इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने की पूरी कोशिश की
कंगना ने कहा, ‘मैंने फिल्म का डायरेक्शन किया है और फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है। मेरे ख्याल से मैंने फिल्म में एक पर्सनैलिटी को बहुत समझदारी से दिखाया है। मैंने पूरी कोशिश की है कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोल अच्छे से प्ले करूं। इस फिल्म के लिए हमने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर काफी रिसर्च की है।’ पुराने ट्रेलर के कुछ सीन्स पर सिखों ने जताया था एतराज
कंगना ने 6 जनवरी को सोशल मीडिया X पर फिल्म के नए ट्रेलर को शेयर किया। नए ट्रेलर में से कुछ सीन्स को हटा दिया गया है। नए ट्रेलर में से जरनैल सिंह भिंडरांवाला और सिखों को खालिस्तानी और गलत तरीके से पेश करने वाले सारे सीन हटा लिए गए हैं। इससे पहले 14 अगस्त 2024 को फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसमें सिखों को गोलियां चलाते हुए दिखाया गया था। सिखों का आरोप था कि इसमें उन्हें आतंकी दिखाने की कोशिश की गई है। पहले 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी फिल्म
14 अगस्त 2024 को रिलीज हुए ट्रेलर के सीन पर फरीदकोट से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह के अलावा सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने एतराज जताया था। सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद 17 जनवरी को फिल्म रिलीज होगी। इससे पहले ये फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से क्लीयरेंस नहीं मिला था। फिल्म से 3 सीन डिलीट कराए थे
करीब 4 महीने पहले सिख संगठनों के आपत्ति के बाद CBFC ने फिल्म के सर्टिफिकेट को रोक दिया था। CBFC ने इस फिल्म से 3 सीन डिलीट करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ सख्त हिदायत भी दी थी कि फिल्म को रिलीज करने से पहले इसमें 10 बदलाव किए जाएं। कंगना ने इस पर रोष भी व्यक्त किया था। फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर क्यों लगाई गई रोक समझें पूरा मामला
फिल्म की रिलीज को लेकर कंगना और जी स्टूडियो ने याचिका दायर की थी। उन्होंने आपत्ति जताई थी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पहले सर्टिफिकेट दे दिया था, लेकिन 6 सितंबर को होने वाली रिलीज से 4 दिन पहले इस पर रोक लगा दी। इसके बाद कंगना ने आरोप लगाया था कि सेंसर बोर्ड फिल्म को सर्टिफिकेट जारी नहीं कर रहा है, जिससे फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है। कंगना और फिल्ममेकर्स ने याचिका में सेंसर बोर्ड पर आरोप लगाया था कि उसने मनमाने ढंग से फिल्म का सर्टिफिकेट रोक रखा है। सेंसर बोर्ड ने ई-मेल के जरिए सर्टिफिकेट दे दिया था, लेकिन रिलीज से महज 4 दिन पहले सर्टिफिकेट की कॉपी देने से मना कर दिया। इस पर सेंसर बोर्ड के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने बताया था कि इमरजेंसी के मेकर्स को सिस्टम जनरेटेड मेल मिला था, लेकिन बाद में आपत्ति होने पर इसे रोक दिया गया था। कंगना ने कहा था- सेंसर बोर्ड वालों को धमकियां मिल रही हैं
फिल्म को रिलीज करने से रोकने पर कंगना ने कहा था कि CBFC ने फिल्म को क्लियर कर दिया था, लेकिन बाद में सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दी गई। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जान से मारने की बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं। सेंसर बोर्ड वालों को भी धमकियां मिल रही हैं। हम पर यह प्रेशर है कि इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाएं, भिंडरावाले को न दिखाएं, पंजाब दंगे न दिखाएं। मुझे नहीं पता कि फिर क्या दिखाएं। पता नहीं क्या हुआ कि अचानक से फिल्म को ब्लैक आउट कर दिया गया। इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। देश में जो हालात हैं, उसे देखकर मुझे बहुत बुरा लग रहा है। हिमाचल की मंडी सीट से सांसद हैं कंगना
कंगना रनोट हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट पर पिछले साल हुए चुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। उन्होंने हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराया था। कंगना की फिल्म इमरजेंसी 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है। जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post