बैंगलोर में एक कॉन्सर्ट के दौरान कन्नड़ भाषा पर दिए गए एक बयान के चलते सोनू निगम के खिलाफ 3 मई को शिकायत दर्ज हुई है। इस मामले में जल्द ही सोनू निगम का बयान दर्ज किया जाएगा। हालांकि कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस मामले में सिंगर को बड़ी राहत दी है। उन्हें बयान दर्ज करवाने कर्नाटक नहीं जाना होगा, बल्कि कर्नाटक पुलिस बयान दर्ज करवाने के लिए मुंबई आएगी। रिपोर्ट के अनुसार, बैंगलोर के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन के एक इंसपेक्टर और 2 अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। वे जल्द ही मुंबई पहुंचकर सिंगर का बयान लेंगे, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग होगी। सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक हाई कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि अगली सुनवाई तक सिंगर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। अदालत ने इस मामले में अंतिम रिपोर्ट दाखिल करने से भी रोक लगाने के आदेश दिए थे। अतिरिक्त राज्य लोक अभियोजक बी.एन. जगदीश ने अदालत को सूचित किया है कि अगर सोनू निगम जांच में सहयोग करते हैं तो उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कदम नहीं उठाए जाएंगे। बताते चलें कि 3 मई को सिंगर के खिलाफ बैंगलोर के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 351 (2) (आपराधिक धमकी देने), 352 (सार्वजनिक तौर पर भड़काने) और 352 (1) (शांतिभंग करने के इरादे से भड़काने या अपमान करने) के तहत शिकायत दर्ज हुई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद सोनू निगम ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर शिकायत रद्द करने की मांग की थी। जानिए क्या है पूरा विवाद? सोनू ने हाल ही में बैंगलोर के एक कॉलेज में परफॉर्मेंस दी थी। सिंगर अपने आइकॉनिक हिंदी गाने गा रहे थे, इसी बीच एक फैन जोर-जोर से चिल्लाते हुए कन्नड़-कन्नड़ बोलने लगा। ये सुनते ही सोनू निगम ने अपनी परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी और लड़के को जमकर फटकार लगाई। फैन को फटकार लगाते हुए सोनू ने कहा, मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां पर एक लड़का, जिसकी उम्र उतनी नहीं होगी, जितने सालों से मैं कन्नड़ गाने गा रहा हूं। ये कितना रूड था कि वो भीड़ से चिल्ला रहा था- कन्नड़-कन्नड़। यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है न, यही कारण है, ये जो तुम कर रहे हो न यहां पर। सोनू निगम के खिलाफ हुई थी FIR दर्ज इसके बाद सिंगर सोनू निगम पर कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई। सिंगर के खिलाफ बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। वहीं, मामला बढ़ता देख सोनू निगम ने इस पर भी अपनी सफाई भी दी। उन्होंने कहा था, ‘प्यार से बात करने और धमकाने में फर्क होता है। वहां पर सिर्फ चार-पांच ही गुंड़े टाइप के थे, जो वहां पर चिल्ला रहे थे। वहां मौजूद हजारों लोग उन्हें मना भी कर रहे थे। मुझे याद है कि लड़कियां भी उन पर चिल्ला रही थीं। उन्हें रोक रही थीं कि ऐसा मत करो। उन पांचों को याद दिलाना बहुत जरूरी था कि पहलगाम में भाषा पूछकर पैंट नहीं उतारी गई थी। कन्नड़ के लोग बहुत प्यारे होते हैं। आप लोग ये मत सोचिए कि वहां पर ऐसी कोई वेव चल रही थी। कन्नड़ इंडस्ट्री ने किया बैन लगाने का ऐलान 5 मई को कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स की एक बैठक हुई, जिसमें सोनू निगम को बैन करने का फैसला लिया गया। बैठक में तय हुआ कि जब तक सोनू निगम इस मुद्दे पर माफी नहीं मांग लेते, तब तक उन्हें कन्नड़ इंडस्ट्री में कोई काम नहीं दिया जाएगा। सोनू निगम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है, ‘सॉरी कर्नाटक, आपके लिए मेरा प्यार, मेरे ईगो से ज्यादा बड़ा है। हमेशा प्यार।’ मुझे हजारों लोगों के सामने धमकाया- सोनू निगम इसके अलावा भी सोनू निगम ने एक और पोस्ट शेयर की है। इसमें एक्टर ने पूरे मामले में अपना नजरिया रखा। उन्होंने लिखा, ‘नमस्कार, मैंने भाषा, संस्कृति, संगीत, संगीतकारों, राज्य और लोगों को अभूतपूर्व प्यार दिया है, न केवल कर्नाटक में बल्कि दुनिया में कहीं भी। वास्तव में मैंने हिंदी सहित अन्य भाषाओं के गीतों की तुलना में अपने कन्नड़ गीतों का अधिक सम्मान किया है। सोशल मीडिया पर सैकड़ों वीडियो इस बात के प्रमाण हैं। मेरे पास एक घंटे से ज्यादा के कन्नड़ सॉन्ग हैं, जिन्हें मैं कर्नाटक में होने वाले हर कॉन्सर्ट के लिए तैयार करता हूं। हालाँकि, मैं कोई युवा नहीं हूं जो किसी से अपमान सहूं। मैं 51 साल का हूं, अपने जीवन के दूसरे हिस्से में हूं और मुझे इस बात पर नाराज होने का हक है कि मेरे बेटे जैसे युवा ने मुझे हजारों लोगों के सामने भाषा के नाम पर धमकाया, वो भी कन्नड़ में जो मेरे काम के मामले में मेरी दूसरी भाषा है।’ आगे सिंगर ने कहा, ‘वो भी कॉन्सर्ट के मेरे पहले गाने के ठीक बाद! उसने कुछ और लोगों को उकसाया। उनके अपने लोग शर्मिंदा थे और उन्हें चुप रहने के लिए कह रहे थे, मैंने उन्हें बहुत विनम्रता और प्यार से कहा कि शो अभी शुरू हुआ है, यह मेरा पहला गाना है और मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा, लेकिन उन्हें मुझे कॉन्सर्ट जारी रखने देना होगा जिस तरह से मैंने योजना बनाई है। हर कलाकार के पास गानों की एक सूची तैयार होती है ताकि संगीतकार और टेक्नीशियन तालमेल बिठा सकें। लेकिन वे हंगामा मचाने और मुझे बेतहाशा धमकाने पर आमादा थे। मुझे बताओ कि गलती किसकी है?’ सिंगर बोले- नफरत फैलाने वालों से नफरत है अपनी पोस्ट में सिंगर ने आगे लिखा है, ‘एक देशभक्त होने के नाते मैं उन सभी लोगों से घृणा करता हूं जो भाषा, जाति या धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं, खासकर पहलगाम में जो कुछ हुआ उसके बाद। मुझे उन्हें समझाना था, और मैंने ऐसा किया, और हजारों छात्रों और शिक्षकों ने इसके लिए मेरी जय-जयकार की। मामला खत्म हो गया और मैंने एक घंटे से ज्यादा समय तक कन्नड़ गाया। यह सब सोशल मीडिया पर है, मैं यह कर्नाटक के समझदार लोगों पर छोड़ता हूं कि वे तय करें कि यहां कौन दोषी है। मैं आपके फैसले को विनम्रता से स्वीकार करूंगा। मैं कर्नाटक की कानून एजेंसियों और पुलिस का पूरा सम्मान करता हूं और उन पर भरोसा करता हूं और मुझसे जो भी अपेक्षा की जाएगी, उसका पालन करूंगा। मुझे कर्नाटक से दिव्य प्रेम मिला है और आपका फैसला चाहे जो भी हो, मैं इसे बिना किसी द्वेष के हमेशा संजो कर रखूंगा।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मां रवीना के गाने टिप टिप बरसा पर थिरकीं राशा:अनन्या पांडे ने पिता चंकी के गाने पर दी परफॉर्मेंस, तमन्ना के डांस की हुई जमकर तारीफें
पाकिस्तानी कॉमेडियन बोला- भगवंत मान पंजाब के सस्ते CM:धमकी के बाद बायकॉट पर ठाकुर ने उगला जहर; मान ने कहा था- पाकिस्तान में भुखमरी
शादी के बाद अभिजीत सावंत ने यूज किया डेटिंग ऐप:बोले- 2-3 लड़कियों से खूब बात की, इस बारे में पत्नी को कुछ पता नहीं था