April 22, 2025

कमल हासन का तृषा कृष्णन पर डबल मीनिंग जोक:’ठग लाइफ’ प्रमोशन में एक्टर का मजाक हुआ वायरल, यूजर्स ने कहा ‘घिनौना’

कमल हासन और तृषा कृष्णन अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच प्रमोशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कमल हासन ने एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा मजाक किया, जो इंटरनेट यूजर्स को रास नहीं आया। दरअसल, प्रमोशनल इवेंट में तृषा से उनकी पसंदीदा डिश के बारे में पूछा गया था। एक्ट्रेस अपनी पसंदीदा डिश के बारे में बात करते हुए कहती हैं, ‘मुझे सब कुछ खाना पसंद है, लेकिन मुझे उबला हुआ केला ज्यादा पसंद है। इसे क्या कहते हैं?’ एक्ट्रेस पजम पोरी डिश की बात कर रही थीं, जो एक तरह का केला फ्रिटर्स है। कुछ देर बाद कमल ने उन्हें याद दिलाया कि डिश का नाम क्या है। नाम दिलाने के बाद एक्टर ने मजाक में कुछ ऐसा कहा, जो डबल मीनिंग थी। वीडियो में दिखता है कि एक्टर के इस मजाक पर तृषा स्माइल करके रह जाती हैं। कुछ सेकंड बाद कमल भी उनके घुटने पर थपथपाकर दर्शाते हैं कि यह मजाक था। हालांकि, कमल हासन ने इस बात को मजाक में कहा था लेकिन इंटरनेट यूजर्स को उनका ये मजाक डबल मीनिंग लगा। द आकाशवाणी नाम के वेरिफाइंड एक्स अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- कल्पना कीजिए कि अगर किसी तेलुगु सीनियर हीरो ने यही टिप्पणी की होती तो कितना आक्रोश होता। घिनौना!! एक यूजर ने लिखा, ‘टॉक्सिक कमल’..यह सोचकर कि क्या तृषा अब भी शिकायत करेंगी, जैसा उन्होंने मंसूर अली खान के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए की थी। एक और यूजर ने लिखा- ‘कल्पना कीजिए अगर चिरंजीवी ऐसा कहें तो क्या होगा।’ बता दें कि मणिरत्नम की ‘ठग लाइफ’ में कमल हासन, तृषा कृष्णन, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, अभिरामी, नासर, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और वैयापुरी जैसे एक्टर्स हैं। यह फिल्म 5 जून को थियेटर में रिलीज होगी। साल 1987 में ‘नायकन’ के बाद यह कमल और मणिरत्नम की दूसरी फिल्म है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.