प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने कम उम्र में बेटी को बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था। यह फैसला उन्होंने बेटी के हित के लिए लिया था। लेकिन आज भी उन्हें इस फैसले पर पछतावा होता है। वो उस पल को याद करके आज भी रोती हैं। मधु चोपड़ा ने यह भी खुलासा किया है कि प्रियंका को बोर्डिंग स्कूल भेजने के फैसले से उनके पति खुश नहीं थे। यहां तक कि उन्होंने एक साल तक मधु से ढंग से बात भी नहीं की थी। मधु चोपड़ा- पति ने एक साल तक मुझसे बात नहीं की थी
Rodrigo Canelas के पॉडकास्ट में मधु चोपड़ा ने कहा- मुझे नहीं पता है कि यह सही फैसला था। लेकिन आज मुझे इस फैसले पर पछतावा होता है। हालांकि उस वक्त मुझे इस बात का एहसास था कि मैं सही कर रही हूं। आज भी मैंने रोने लगती हूं, जब छोटी बच्ची को दूर भेजने के बारे में सोचती हूं। वो लंबे समय तक इकलौती संतान थी। जब मैंने यह बात अपने पति को बताई तो वो बहुत ज्यादा गुस्सा हो गए थे। हमारे बीच एक साल तक नॉर्मल बातचीत भी नहीं हुई। बोर्डिंग स्कूल जाने के बारे में अनजान थीं प्रियंका
उन्होंने आगे कहा- खैर वो बोर्डिंग स्कूल गई, लेकिन उसे नहीं पता था कि वो बोर्डिंग स्कूल जा रही है। उसे लग रहा था कि वो अब एक बड़े स्कूल में जा रही है। हम उसे हॉस्टल ले गए। मेट्रन आईं और उन्होंने कहा- सभी पेरेंट्स, अब आपके जाने का वक्त हो गया है। तब प्रियंका ने कहा- आप क्यों जा रही हैं? क्या मैं भी आपके साथ चलूंगी? मैंने कहा- नहीं बेटा, यह तुम्हारा नया स्कूल है। यह तुम्हारा नया बेड है, नए दोस्त हैं। मम्मी तुमसे मिलने आया करेंगी। प्रियंका इन चीजों के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थी। मैं आज भी इस बारे में सोच कर रोती हूं, अफसोस करती हूं। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मधु चोपड़ा ने बताया- मैं हर शनिवार को अपना काम खत्म करके ट्रेन पकड़ती थी और हर शनिवार को उससे मिलने जाती थी। यह उसके लिए बहुत मुश्किल होता जा रहा था क्योंकि वह अपने बोर्डिंग स्कूल में तालमेल बिठाने में सक्षम नहीं थी। शनिवार को वो मेरे आने का इंतजार करती थी और फिर रविवार को मैं उसके साथ रहती थी। और पूरे हफ्ते टीचर यही कहती थीं- आना बंद करो। आप नहीं आ सकती हैं। यह एक पछतावे से भरा फैसला था, लेकिन प्रियंका ठीक निकली। वह अपने पैरों पर खड़ी हो गई। जॉन सीना के साथ फिल्म में दिखेंगी प्रियंका प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वे जॉन सीना की एक्शन-कॉमेडी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट में दिखाई देंगी। उन्होंने हाल ही में सिटाडेल के दूसरे सीजन की शूटिंग खत्म की है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर