आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। 11 अक्टूबर को यह फिल्म रिलीज होगी। हालांकि, कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट डायरेक्टर वसन बाला की पहली पसंद नहीं थीं। इतना ही नहीं, जब प्रोड्यूसर करण जौहर ने फिल्म की कहानी आलिया को भेजी थी, तो वसन को अच्छा नहीं लगा था। ट्राइड एंड रिफ्यूज प्रोडक्शन के साथ बातचीत के दौरान ‘जिगरा’ फिल्म के डायरेक्टर वसन बाला ने कहा, ‘मैंने थोड़े बहुत आइडिया के साथ कच्चा-पक्का मेल करण जौहर को भेजा था। इसके कुछ ही देर बाद करण का कॉल मेरे पास आता है और वो कहते हैं कि उन्होंने ये मेल आलिया के साथ शेयर कर दिया है। मैं इससे खुश नहीं था, क्योंकि अगर मुझे पता होता कि ये ईमेल आलिया को भी भेजा जाएगा तो मैं कम से कम स्क्रिप्ट में ग्रामर और स्पेलिंग को चेक कर लेता या फिर स्टोरी को थोड़ा बहुत और सही ढंग से लिख देता।’ वसन ने कहा, ‘मैंने करण से पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि नहीं-नहीं ऐसा ही होता है। फिर वो बोले कि हम एक दो दिन में मिलकर इसपर बात करते हैं। इसके एक महीने बाद आलिया ने राहा को जन्म दिया था। फिर हम लोग मिले और स्टोरी को डिस्कस किया था। अब क्योंकि करण जौहर ने कहा था कि मैं आलिया को स्टोरी नैरेट करूंगा तो मैंने जाते-जाते गाड़ी में ही इसकी बाकी कहानी को भी पूरा कर लिया था। इस इंटरव्यू में आलिया भट्ट भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा, ‘फिल्म जिगरा की कहानी मुझे बहुत पसंद आई थी। मैं पहले ही पार्ट से काफी इंप्रेस हो गई थी। लेकिन फिर भी आगे की कहानी सुनना चाहती थी। लेकिन शायद वसन बाला इस फिल्म में किसी और को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि इस बात से वसन ने इनकार कर दिया।’ फिल्म ‘जिगरा’ की बात की जाए तो इसमें आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, जो उनके भाई का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी भाई-बहन पर ही आधिरत है। 11 अक्टूबर को आलिया की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जिसकी टक्कर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से होगी।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ अटैक केस- पुलिस ने फिर क्राइम सीन रीक्रिएट किया:आरोपी को एक्टर के घर के पास ले गई; सैफ 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज
‘रामगोपाल वर्मा ने मेरा करियर खराब नहीं किया’:उर्मिला मातोंडकर बोलीं- नेपोटिज्म के कारण बर्बाद हुआ करियर, हमेशा आइटम गर्ल समझा गया
आपत्तिजनक अफवाहों पर भड़कीं तब्बू:एक्ट्रेस की टीम ने बयान जारी करके मनगढ़ंत रिपोर्ट हटाने और माफी मांगने को कहा