एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का हाल ही में रोड एक्सीडेंट हो गया था। हादसा काफी बड़ा था, जिसमें एक्ट्रेस को काफी चोट भी आई थी। अब एक्ट्रेस ने एक्सीडेंट के बाद की तस्वीरें शेयर की हैं, जिस दौरान चोट साफ करते हुए कई नैपकिन खून से सन गए थे। कश्मीरा शाह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से खून की तस्वीरें दिखाते हुए लिखा है- शुक्रिया भगवान मुझे बचाने के लिए। बेहद डरावना एक्सीडेंट था। कुछ बड़ा होने वला था, छोटे में निकल गया। आशा है अब कुछ डरावना नहीं होगा। हर दिन का हर लम्हा जियो। वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती। आज वाकई अपने परिवार को याद कर रही हूं। कश्मीरा के पति कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक ने उनकी पोस्ट में लिखा, भगवान का शुक्र है कि तुम ठीक हो। कश्मीरा की पोस्ट सामने आते ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग और उनके करीबी उनके लिए फिक्रमंद हो गए हैं। पूजा भट्ट ने कश्मीरा की पोस्ट में लिखा है, ओह लोर्ड। ये धरती पर क्या हो रहा है कैश। भरोसा है कि तुम्हारा अच्छी तरह ख्याल रखा जा रहा होगा। कश्मीरा शाह की करीबी दोस्तों में से एक दीपशिखा नागपाल ने लिखा, क्या? प्लीज जल्दी वापस आओ। मुनीषा खाटवानी ने लिखा है, भगवान का शुक्र है कश्मीरा। एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने लिखा है, हे भगवान, ये काफी डरावना है। आशा है कि तुम अब ठीक हो। एक्टर राजेश खट्टर ने कश्मीरा की पोस्ट में लिखा, हे भगवान, ये क्या हो गया कश्मीरा। आशा है सब ठीक है। अर्चना पूरन सिंह लिखती हैं, हे भगवान कैश, उम्मीद है कि अब सब कुछ ठीक होगा डियर। कुछ समय पहले ही कश्मीरा शाह अपनी दोस्त की शादी अटेंड करने पहुंची थीं, जहां से उन्होंने मेहंदी सेरेमनी से वीडियो भी पोस्ट की थी। कश्मीरा का एक्सीडेंट कहां और कैसे हुआ है, इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। करियर की बात करें तो कश्मीरा शाह हाल ही में पति कृष्णा अभिषेक के साथ रियलिटी कुकिंग शो लाफ्टर शेफ का हिस्सा बनी थीं। ………………………………….. इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- कपिल शर्मा का शो एक बार फिर विवादों में:रवीन्द्रनाथ टैगोर के गीत पर कमेंट करके फंसे कृष्णा अभिषेक, बंगाली कवि ने माफी की मांग की द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एक एपिसोड में रवींद्रनाथ टैगोर पर अपने कमेंट को लेकर कृष्णा अभिषेक विवादों में आ गए हैं। बंगाली लेखक सृजातो बंद्योपाध्याय ने कृष्णा पर टैगोर का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कृष्णा से माफी मांगने की मांग की है। पूरी खबर पढ़िए… द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेकर्स को लीगल नोटिस:विवादों के बीच सलमान खान की टीम ने दी सफाई, कहा- हमारा शो से कोई लेना-देना नहीं नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेकर्स को लीगल नोटिस मिला है। आरोप हैं कि शो के एक सेगमेंट में नोबेल पुरुस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया गया है। खबरें ये भी हैं कि सलमान खान की प्रोडक्शन टीम को भी लीगल नोटिस मिला है, जो पहले शो के प्रोडक्शन का हिस्सा थी। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सिंगर दर्शन रावल ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से की शादी:इंटीमेट वेडिंग की तस्वीरों के साथ लिखा- बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर
फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा
बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग