May 24, 2025

कान्स के रेड कारपेट पर CG की जूही:पहनी ऐसी ड्रेस की दुनिया रह गई हैरान, वियतनाम के डिजाइनर को बनाने में ढाई महीने लगे

कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनिया भर में अपने ग्लैमर, सिनेमा और सेलिब्रिटीज के लिए जाना जाता है। यहां पहली बार छत्तीसगढ़ से कोई रेड कारपेट पर दुनिया के सामने एक संदेश लिए चला है। वो हैं दुर्ग जिले की रहने वाली जूही व्यास।

पर्यावरण संरक्षण पर काम करने वाली राष्ट्रीय संस्था ग्रीनपीस इंडिया के साथ जूही कान्स पहुंचीं। संस्था की राष्ट्रीय निदेशक मोहिनी शर्मा के साथ जूही ने’वॉइस ऑफ द प्लैनेट’ अभियान के तहत ग्लोबल वार्मिंग से जुड़े संदेश के साथ अनोखी ड्रेस कैरी की। जूही की ड्रेस को वियतनाम के प्रसिद्ध डिजाइनर गुयेन टीएन ट्रिएन ने डिजाइन किया। इस ड्रेस को तैयार करने में ढाई महीने का वक्त लगा। इस ड्रेस में धरती की पीड़ा को दिखाया गया है। जूही की ड्रेस ‘जलती हुई पृथ्वी’ का प्रतीक थी। जिसमें तापमान में बढ़ोतरी, चरम गर्मी की लहरें और जलवायु असमानता के परिणामों को दिखाया गया। आग जैसे रंगों और डिजाइन से सजी यह ड्रेस दुनिया के संकट की ओर इशारा करती है और प्रदूषण फैलाने वालों को भविष्य की पृथ्वी कैसी होगी ये दिखा रही है। जूही ने कहा, “यह सिर्फ एक ड्रेस नहीं है, बल्कि उन लोगों की कहानी है जो चुपचाप जलवायु संकट झेल रहे हैं। एक मां होने के नाते, मुझे अगली पीढ़ी के लिए पृथ्वी की रक्षा करने की जिम्मेदारी और भी ज्यादा महसूस होती है। जूही ने कहा हम चाहते तो कांस में कोई भी स्टाइलिश ड्रेस पहनकर पार्टिसिपेट कर सकते थे, मगर हमनें इस मौके को दुनिया की सबसे बड़ी समस्या की ओर ध्यान लेजाने का प्रयास किया। इस पर कोई बात नहीं कर रहा है, हवा, मिट्‌टी पानी को बचाना इंसानों का काम है। कौन हैं जूही ?: भिलाई निवासी जूही व्यास दो बच्चों की मां हैं और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, अपने जुनून को तराश्ते हुए, उन्होंने फैशन और मेकअप की दुनिया में कदम रखा। लगभग 12 साल पहले, उन्होंने दुर्ग में जूही सैलून एंड स्पा शुरू किया था। वो एक मेकअप आर्टिस्ट और मॉडल हैं। कई ब्यूटी खिताब भी जीते कांस फिल्म फेस्टिवल को जानिएबॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.