कुमार विश्वास की बेटी के रिसेप्शन में पहुंचे PM मोदी:सोनू निगम-कैलाश खेर ने गाया गाना, उपराष्ट्रपति-पूर्व राष्ट्रपति सहित कई सीएम-केंद्रीय मंत्री पहुंचे

कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा रविवार देर शाम पवित्र खंडेलवाल के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। दोनों की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई। तीन दिन चले कार्यक्रम के पहले दिन सागर भाटिया, दूसरे दिन सोनू निगम और तीसरे दिन कैलाश खेर ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई केन्द्रीय मंत्री पहुंचे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी समारोह में मौजूद थे। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हुए। शादी में मौजूद मेहमानों की 3 तस्वीरें…. 3 दिन की शादी, पहले दिन सोनू के गानों पर झूमे मेहमान सोनू निगम ने तू दे दे मेरा साथ…, अभी मुझमें कहीं…, जस्ट चिल चिल…, तुमको पाया है तो जैसे खोया हूं…, तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा… सॉन्ग गाकर हर किसी का दिल जीत लिया। मेहमानों ने भी अपने पसंदीदा सॉन्ग की फरमाइश की। अग्रता और पवित्र ने ‘तुम ही तुम हो जो राहों में तुम हो निगाहों में…’ सॉन्ग पर साथ में डांस किया। मार्केटिंग कंपनी में डायरेक्टर हैं अग्रता
कुमार विश्वास की बेटी अग्रता गाजियाबाद के डीपीएस से पढ़ी हैं। उन्होंने ब्रिटेन के बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आट्‌र्स किया है। अग्रता डिजिटल खिड़की नाम की कंपनी में डायरेक्टर हैं। यह एक मार्केटिंग एजेंसी है। वहीं पवित्र एक बिजनेस फैमिली से हैं। कुमार विश्वास की बेटी के वेडिंग फंक्शन से जुड़े PHOTOS…
हिमाचल प्रदेश और सिक्किम के राज्यपाल भी आए। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के कई जस्टिस भी शामिल हुए। शादी में प्रसिद्ध शेफ संजीव कपूर के बनाए स्वादिष्ट व्यंजन मेहमानों को परोसे गए। सुनील आंबेकर और दत्तात्रेय होसबोले सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लगभग सभी बड़े चेहरे भी मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कई नेताओं, प्रदेश अध्यक्षों, पूर्व मुख्यमंत्रियों की भी उपस्थिति रही। कथावाचक आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, महामंडलेश्वर कैलाशानंद, साध्वी ऋतंभरा, कथावाचक श्री पुंडरीक, रमेश भाई ओझा, आचार्य बालकृष्ण, आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण उपस्थित रहे। बॉलीवुड सिंगर बी. प्राक, गायिका प्रिया मलिक, शादाब फरीदी, रीतेश पांडेय, हनी सिंह, मालिनी अवस्थी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। मीडिया जगत से दैनिक भास्कर के MD सुधीर अग्रवाल, सुभाष चंद्रा, रजत शर्मा, हेमंत शर्मा, यशवंत राणा, शुभांकर मिश्रा आदि शामिल थे। कुमार विश्वास के कवि मित्र सुरेन्द्र शर्मा, अशोक चक्रधर भी मौजूद रहे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post