सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने 2017 में जोरावर अहलूवालिया से शादी की थी। लेकिन शादी के छह साल बाद, 2023 में दोनों का तलाक हो गया। अब कुशा ने एक पॉडकास्ट में अपने तलाक के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि 2023 में उन्हें अपने पति जोरावर अहलूवालिया से तलाक की खबर सबको बतानी पड़ी, क्योंकि एक मीडिया कंपनी को इसके बारे में पता चल गया था। उस कंपनी ने उन्हें दो दिन का समय दिया था’ कुशा कपिला ने मोमेंट ऑफ साइलेंस पॉडकास्ट में कहा, ‘हमें यह खबर बतानी पड़ी, क्योंकि एक मीडिया कंपनी को हमारे तलाक के बारे में पता चल गया था। उस कंपनी ने हमें दो दिन का समय देते हुए कहा था कि अगर हमने इसका ऐलान नहीं किया, तो वह तीसरे दिन खुद ही खबर प्रकाशित कर देंगे।’ कुशा कपिला ने बताया कि उन्होंने अपनी तलाक की खबर को पर्सनल रखने की पूरी कोशिश की। लेकिन शायद यह खबर तब लीक हुई होगी, जब किसी ने उन्हें कोर्ट में देख लिया होगा। उन्होंने यह भी माना कि मीडिया कंपनी अपनी जिम्मेदारी निभा रही थी, क्योंकि उन्हें जो जानकारी मिली, उन्होंने उस पर काम किया। कुशा कपिला ने कहा, ‘भले ही मैं और जोरावर अलग हो गए हैं, लेकिन हमारा रिश्ता आज भी मजबूत है। इतना ही नहीं, हम दोनों के बीच एक-दूसरे के प्रति सम्मान और रिश्ते का आदर अब भी करते हैं।’ कुशा इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
बता दें, कुशा कपिला थैंक यू फॉर कमिंग, सूखे, सेल्फी और प्लान ए प्लान बी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सेट पर घायल हुए गुरु रंधावा:गंभीर चोट लगी, हॉस्पिटल में एडमिट हुए; खुद दी जानकारी, लिखा- एक्शन करना मुश्किल काम
समय रैना-रणवीर अलाहबादिया के सपोर्ट में उतरे सायरस ब्रोचा:कहा- उन्हें क्रिमिनल की तरह ट्रीट नहीं करना चाहिए, कृति खरबंदा विवाद पर बोलने से इनकार किया
लाइव कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने बादशाह को कहे अपशब्द:कहा- अब तुझे कमबैक करना पड़ेगा, फैंस से माइक पर गाली बुलवाकर बोले- उसे टैग कर देना