काजोल, कृति सेनन और शहीर शेख स्टारर फिल्म ‘दो पत्ती’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी दो ऐसी ट्विन सिस्टर्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो एक दूसरे की दुश्मन हैं। वहीं काजोल इस फिल्म में एक ऐसी पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी जो दोनों बहनों से जुड़ी एक मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करेंगी। डबल रोल में नजर आएंगी कृति सेनन
ट्विस्ट और टर्न से भरे इस ढ़ाई मिनट के ट्रेलर की शुरुआत शहीर के किरदार ध्रुव सूद से होती है। पुलिस ऑफिसर विद्या ज्योति बनीं काजोल उससे एक मर्डर के सिलसिले में पूछताछ कर रही हैं। इसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है कृति सेनन की, जो ध्रुव की गर्लफ्रेंड हैं। अचानक एक दिन उसकी ट्विन सिस्टर घर लौट आती है और उसके बॉयफ्रेंड को छीनने की कोशिश करती है। बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करेंगी कृति
फिल्म में कृति सेनन डबल रोल में नजर आएंगी। यह रोल हेमा मालिनी की फिल्म ‘सीता-गीता’ जैसा है। जहां एक भोली-भाली लड़की है, वहीं दूसरी तेज तर्रार है। कृति इससे पहले भी ‘राबता’ और ‘हाउसफुल 4’ में डबल रोल प्ले कर चुकी हैं। हालांकि, बतौर प्रोड्यूस ‘दो पत्ती’ कृति की पहली फिल्म है। कॉप रोल के लिए अजय देवगन से लिए टिप्स
वहीं काजोल का यह पहला कॉप रोल है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान काजोल ने बताया कि उन्होंने पुलिस की भूमिका निभाने से पहले पति अजय देवगन से टिप्स लिए थे। ‘दो पत्ती’ 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। शशांक चतुर्वेदी निर्देशित इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी ‘एक हसीना थी’ फेम राइटर कनिका ढिल्लन ने लिखी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पाक कलाकारों पर रोक की मांग, एक्ट्रेसेस ने दी सफाई:कश्मीर हमले के बाद ‘अबीर गुलाल’ का बहिष्कार, दिया मिर्जा बोलीं – मेरा बयान पुराना है
ओम पुरी संग रिश्ते पर बोलीं एक्स वाइफ सीमा कपूर:मुझे दूसरी महिला के लिए छोड़ा, फिर मांगी माफी और मैंने कर दिया था माफ
प्रभास की एक्ट्रेस पर लगे पाकिस्तान से कनेक्शन के आरोप:इमानवी बोलीं- इन बातों में कोई सच्चाई नहीं, कुछ भी कहते हैं लोग