May 18, 2025

कोरियोग्राफर बोस्को ने ‘चुट्टामल्ले’ पर जताई नाराजगी:बोले- ‘काश जान्हवी हमारा जिक्र करतीं’, तो कैटरीना के चलते करा था 5 घंटे इंतजार

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने फिल्म देवरा के गाने चुट्टामल्ले में कोरियोग्राफी करने और क्रेडिट को लेकर बड़ी बात कही है। हाल ही में बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में जब बॉस्को से ये सवाल पूछा गया कि आधा घंटे तक मुझे ये नहीं पता था कि आपने चुट्टामल्ले को कोरियोग्राफ किया है, तो बॉस्को ने इस पर मुस्कुराते हुए कहा, “काश जान्हवी अपने प्रमोशन में इस बारे में बात करती, लेकिन ठीक है, कोई बात नहीं।” बता दें कि इस गाने में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर नजर आए थे और यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। यूट्यूब पर इस गाने को 300 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया। काला चश्मा की शूटिंग में बॉस्को को 5 घंटे का इंतजार करना पड़ा
साथ ही इस इंटरव्यू में बॉस्को ने ये बताया कि काला चश्मा की शूटिंग के दौरान उनको पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ा था। उन्होंने कैटरीना के साथ शूट किए गाने का जिक्र करते हुए बताया, “कैटरीना ने लहंगा पहना हुआ था और जो स्टेप्स हमने बनाए थे, उनमें फुटवर्क की जरूरत थी। मुझे याद है कि हमने पहले दिन 5 घंटे खो दिए क्योंकि कैटरीना लहंगे में थीं। दूसरे दिन हमें फिर 5 घंटे इंतजार करना पड़ा ताकि वो उस डिजाइनर साड़ी में आ सकें जो उन्होंने मनीष मल्होत्रा के साथ मिलकर बनाई थी।” उन्होंने ये भी कहा कि वो आउटफिट इसलिए खास लगा क्योंकि उसमें पैरों की मूवमेंट साफ दिख रही थी, साथ ही भारतीयता भी बनी रही। बॉस्को ने कहा, “जब ये सारी चीजे एक साथ आती हैं, तो लगता है कि वो 5 घंटे का इंतजार वाकई जरूरी था क्योंकि उसके बाद आप कैटरीना को उनका जादू बिखेरते हुए देखते हैं।” ‘कोरियोग्राफर्स का प्रमोशन में भी नाम छूट जाता’
बॉस्को मार्टिस ने ये भी कहा, “कोरियोग्राफर्स को आमतौर पर उनका हक नहीं मिलता, जबकि गाने को जैसा वो दिखता है वैसा बनाने में बहुत मेहनत, बहुत प्लानिंग और बहुत एक्सपर्टीज लगती है। जब गाना रिलीज होता है और सुपरहिट हो जाता है या चाहे जैसा भी हो, तो कोरियोग्राफर को भूल जाते हैं। यहां तक कि जब गाने का प्रमोशन होता है, जहां उस गाने को दिखाया जाना होता है, तब भी कोरियोग्राफर को सेलिब्रेट नहीं किया जाता। अगर कोई गाना पहली बार दिखाया जा रहा हो, तो कई बार कोरियोग्राफर का नाम तक नहीं लिखा जाता।” उन्होंने आगे कहा, “जितना म्यूजिक डायरेक्टर को सराहा जाता है, जितना लिरिसिस्ट को सराहा जाता है, जितना सिंगर को सराहा जाता है, और तो और एक्टर को तो पूरी तरह से सराहा जाता है क्योंकि वो गाने का चेहरा होता है, उतना ही कोरियोग्राफर को पीछे कर दिया जाता है और कई बार तो वो गायब ही हो जाता है। मैं इस बारे में खुलकर बोलता रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है इस पर बात करने का। खासकर इंडिया में जब किसी रेडियो स्टेशन पर गाने की बात होती है तो म्यूजिक डायरेक्टर की बात होती है, लिरिसिस्ट की बात होती है, सिंगर की बात होती है, लेकिन कोरियोग्राफर का नाम कोई नहीं लेता। जैसे ‘काला चश्मा’ की बात करें, तो कोई नहीं कहेगा कि ये गाना बॉस्को और सीजर ने कोरियोग्राफ किया है। ये नाम कहीं नहीं आता।” बॉस्को ने विक्की कौशल की तारीफ की
एक्टर विक्की कौशल की तारीफ करते हुए बॉस्को ने कहा, “मुझे लगता है कि अब हर कोरियोग्राफर को खड़ा होना चाहिए और इस बारे में बात करनी चाहिए। हां, ये भी है कि जब आप बोलते हो, आवाज उठाते हो, तो लोग आपको चुप कराने की कोशिश करते हैं या फिर आपको घमंडी कहने लगते हैं और यही एक पतली रेखा होती है, आप घमंडी नहीं दिखना चाहते, बस बराबरी की बात करना चाहते हो। मुझे लगता है कि ये सम्मान की बात है, घमंड की नहीं और मैं ये नहीं कह रहा कि कोरियोग्राफर की तस्वीर हर जगह लगाओ, बस इतना कह रहा हूं कि कोरियोग्राफर को क्रेडिट दो। यहां तक कि जब कोई एक्टर, जैसे विक्की कौशल ने किया उन्होंने बहुत ग्रेसफुली मेरे बारे में बात की, मुझे सेलिब्रेट किया और शायद इसी वजह से दुनिया को पता चला कि इस गाने के कोरियोग्राफर कौन हैं।” बॉस्को के पॉपुलर गाने
बता दें कि बॉस्को ने कई सुपरहिट गानों को कोरियोग्राफ किया है। शाहरुख खान की फिल्म पठान का गाना झूमे जो पठान उन्हीं की कोरियोग्राफी है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म देवरा: पार्ट 1 का चुट्टामल्ले और विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज का गाना तौबा तौबा भी कोरियोग्राफ किया है। बॉस्को उन कोरियोग्राफर्स में से हैं जो अपने डांस स्टाइल और यूनिक विजन के लिए जाने जाते हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.