January 22, 2025
को एक्टर की परफॉर्मेंस से घबरा जाती हैं तृप्ति डिमरी:बोलीं तीन दिन तक विक्की कौशल से बात नहीं की, परेशानी महसूस हो रही थी

को-एक्टर की परफॉर्मेंस से घबरा जाती हैं तृप्ति डिमरी:बोलीं- तीन दिन तक विक्की कौशल से बात नहीं की, परेशानी महसूस हो रही थी

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने को-एक्टर विक्की कौशल और राजकुमार राव के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि शूटिंग के दौरान को-एक्टर की परफॉर्मेंस देखकर घबराहट और परेशानी महसूस होती है। इस वजह से फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल से तीन दिन तक बात नहीं कर पाई थीं। एक्ट्रेस ने राजकुमार राव को भी लेकर कुछ खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘बैड न्यूज’ में काम कर चुकी हैं। राजकुमार राव के साथ उनकी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ रिलीज होने वाली है। विक्की कौशल के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए तृप्ति डिमरी ने कहा- बैड न्यूज की शूटिंग के दौरान कुछ घबराहट और परेशानी महसूस कर रही थी। तीन दिनों तक विक्की कौशल से बात नहीं कर पाई थी। क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस देखकर घबरा गई थी। फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में तृप्ति डिमरी एक्टर राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। इंटरव्यू के दौरान तृप्ति डिमरी ने इस फिल्म से भी जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। एक्ट्रेस ने कहा- यह पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म है, मैंने देखा कि राजकुमार राव बड़ी आसानी से खुद को किरदार में डाल लेते हैं। वह एक बार में दो पेज का मोनोलॉग खत्म कर सकते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के अलावा तृप्ति डिमरी ‘भूल भुलैया 3’, ‘धड़क 2’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म साइन की है जिसमें शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल पार्क’ में भी उनका खास किरदार बताया जा रहा है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.