‘क्या कहना’ में सैफ से पहले मुकुल देव थे हीरो:शूट के पहले दिन ही निकाले गए, लौटाना पड़ा था 50 हजार रुपए का साइनिंग अमाउंट

एक्टर मुकुल देव इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनकी गिनती खूबसूरत और टैलेंटेड एक्टर में होती थी। साल 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से करियर की शुरुआत करने वाले मुकुल देव गुड लुक्स के कारण फिल्ममेकर्स की निगाहों में रहे। हालांकि, उनका करियर संघर्ष से भरा रहा। डेब्यू के तुरंत बाद उनके खाते में ‘क्या कहना’ जैसी फिल्म भी आई, जिससे शायद उनकी किस्मत बदल सकती थी, लेकिन लेटलतीफी के कारण उन्हें फिल्म निकाल दिया गया था। सेट पर न पहुंचना पड़ा भारी मुकुल फिल्म ‘क्या कहना’ में प्रीति जिंटा के साथ मेन लीड में दिखने वाले थे। हालांकि, सेट पर न पहुंचने के कारण उन्हें प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया और उनकी जगह सैफ अली खान को ले लिया गया। मुकुल को हटाने और सैफ को फिल्म में लेने पर फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने शोशा के साथ बातचीत में जिक्र किया था। उन्होंने कहा था- ‘वास्तव में, सैफ को क्या कहना नहीं करना था। मुकुल देव नामक के एक एक्टर यह रोल करने वाले थे, लेकिन वे शूटिंग के पहले दिन सेट पर नहीं आए। सुबह करीब 11 बजे प्रोडक्शन से किसी ने उन्हें फोन करके पूछा कि वे कहां हैं, तो उन्होंने कहा कि वे रास्ते में हैं। दोपहर को उन्हें फिर फोन किया, तो उन्होंने कहा कि वे आरके स्टूडियो के बाहर हैं, लेकिन वे नहीं आए।’ घंटों ऑफिस के बाहर खड़े रहे मुकुल रमेश बताते हैं कि जब मुकुल फिल्म के सेट पर नहीं पहुंचे तो उन्होंने अंधेरी ऑफिस में अपनी टीम के साथ मीटिंग की। जब वह अपनी टीम के साथ फिल्म में सैफ को लेने के बारे में बात कर रहे थे, तब मुकुल उनके ऑफिस के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे। मुकुल फिल्म के सेट पर न पहुंचने के बारे में बताना चाहते थे, लेकिन उन्होंने उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया। साथ ही उनसे बात करने से भी इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘हमारा सेट तैयार था, हमें शूटिंग शुरू करनी थी। मैंने सैफ को फोन करने का फैसला किया। मैंने सैफ को कॉल करके पूछा कि क्या वह शाम में मिलने के लिए फ्री होंगे, और उन्होंने हामी भर दी। तभी मुझे बताया गया कि मुकुल देव ऑफिस में आए हैं। मैंने कहा कि मुझे उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है और उन्हें घर वापस चले जाना चाहिए। लेकिन वो बाहर ही इंतजार करते रहे। जब मैं सैफ से मिलने के लिए निकल रहा था, तो वो ऑफिस में नीचे खड़े थे फिर मैंने उनसे बात की। मैंने मुकुल को बताया गया कि अब फिल्म में उनकी जरूरत नहीं है। उन्होंने मेरा भरोसा तोड़ा है और उन्हें 50 हजार रुपए का साइनिंग अमाउंट वापस करना होगा।’ बता दें कि फिल्म ‘क्या कहना’ साल 2000 में रिलीज हुई थी। ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। कुंदन शाह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह, फरीदा जलाल और अनुपम खेर भी सहायक भूमिकाओं में थे। फिल्म में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया था। फिल्म ने उस साल कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर