एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा की हाल ही में एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को गले लगाती नजर आ रही हैं। अब इसे लेकर प्रीति जिंटा ने चुप्पी तोड़ते हुए तस्वीर को फर्जी बताया है। प्रीति जिंटा ने X पर लिखा है- यह तस्वीर एकदम फर्जी है, मैं हैरान हैं कि न्यूज चैनल्स भी ऐसी फर्जी तस्वीरें दिखा रहे हैं। ऐसी फर्जी इमेज को न्यूज आइटम बनाकर परोस रहे हैं। यह तस्वीर मॉर्फ की गई है और इसके पीछे कुछ न्यूज चैनल्स का हाथ है। दरअसल, 18 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच के बाद प्रीति जिंटा ने वैभव सूर्यवंशी से हाथ मिलाया था। वह तस्वीर राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर भी की गई, लेकिन उसे मॉर्फ करके इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया। बता दें कि वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 32.50 की औसत से 195 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतकीय पारी भी खेली, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। वैभव ने इस सीजन में 14 चौके और 20 छक्के भी लगाए हैं। वहीं, प्रीति जिंटा की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो सनी देओल के साथ फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं और आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
ईशान-जाह्नवी की ‘होमबाउंड’ को कांस में मिला स्टैडिंग ओवेशन:9 मिनट तक तालियों से गूंजता रहा स्क्रीनिंग हॉल, इमोशनल दिखे फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर
कपिल शर्मा शो के फोटोग्राफर दास दादा नहीं रहे:कॉमेडियन भावुक मन से बोले- आज दिल बहुत दुखी है, उनकी कमी हमेशा महसूस होगी
रूमर्ड एक्स और करंट बॉयफ्रेंड संग कांस पहुंचीं जाह्नवी:रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस को संभालते दिखे ईशान खट्टर, टूटे हाथ के साथ शिखर ने किया सपोर्ट