फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के छोटी बहन खुशी कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। काफी वक्त से चर्चा है कि खुशी अपनी डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ के को-स्टार वेदांग रैना को डेट कर रही हैं। इसी बीच दोनों अब साथ में गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करते नजर आए। शनाया और अंजिनी धवन भी हैं साथ
खुशी ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में खुशी और वेदांग के अलावा एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी नजर आ रही हैं। फैंस मान रहे दोनों के रिश्ते को कन्फर्म
गणेश उत्सव सेलिब्रेशन से सामने आई इन तस्वीरों को देखकर कपल के फैंस काफी खुश हैं। अब फैंस दोनों की इस तस्वीर को देखकर इनके रिश्ते को कन्फर्म मान रहे हैं। पहले भी कई बार साथ नजर आए दोनों
खुशी और वेदांग इससे पहले भी कई मौके पर साथ नजर आ चुके हैं। दोनों पहले राधिका और अनंत की शादी और फिर हाल ही में हुई अनन्या पांडे की फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी साथ ही नजर आए थे। वर्कफ्रंट पर खुशी के पास ‘नादानियां’ और एक अनटाइटल्ड रोमांटिक फिल्म है। वहीं वेदांग, आलिया भट्ट के अपोजिट फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आएंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
हार्दिक-नताशा के बेटे के साथ खेलते दिखे रूमर्ड बॉयफ्रेंड:रैंप वॉक पर मां को चीयर करते नजर आए अगस्त्य, फैशन वीक में दिखा एक्ट्रेस का जलवा
Fact Check: बिग बॉस को नहीं है कोई खतरा:एंडेमोल ही करेगा अगला सीजन प्रोड्यूस; ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ से कर सकता है किनारा
फवाद खान के कमबैक पर सुष्मिता सेन बोलीं:हुनर और क्रिएटिविटी में कोई सरहद नहीं होनी चाहिए; सनी देओल-अमीषा पटेल भी कर चुके हैं सपोर्ट