शेख मुजीब उर रहमान की बायोपिक मुजीबः द मेकिंग ऑफ ए नेशन में शेख हसीना का किरदार निभाने वालीं बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया की रविवार शाम एयरपोर्ट से गिरफ्तारी हुई है। एक्ट्रेस का नाम एक हत्या के प्रयास के मामले में सामने आया है। ढाका ट्रिब्यूनल की रिपोर्ट के अनुसार, नुसरत की गिरफ्तारी ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हुई है। उन्हें वाटर पुलिस स्टेशन ले जाया गया था, जिसके बाद उन्हें ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच को सौंप दिया गया है। नुसरत फारिया ढाका से थाइलैंड के लिए रवाना होने वाली थीं, तभी उन्हें एयरपोर्ट के इमिग्रेशन चेक पॉइंट पर रोक लिया गया था और फिर पुलिस को सूचित किया गया। एक्ट्रेस के खिलाफ लंबे समय से गिरफ्तारी वारंट जारी है। एक्ट्रेस को बांग्लादेश में सरकार के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान एक शख्स की हत्या करने के प्रयास के मामले में संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है। बीते साल बांग्लादेश में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान वातारा इलाके में एक छात्र की हत्या की कोशिश हुई थी। इस मामले में 2024 में नुसरत फारिया समेत 17 के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। बता दें कि ये मामला तब का है जब बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ जमकर विरोध हुआ था। हिंसा इतनी भड़क गई थी कि उन्हें इस्तीफा देकर जान बचाते हुए बांग्लादेश छोड़कर भागना पड़ा था। उनके देश छोड़ते ही हिंसा और भड़क गई थी और प्रदर्शनकारियों ने उनके घर में घुसकर सारा सामान लूट लिया था। नुसरत फारिया के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्ट्रेस 2023 में रिलीज हुई बांग्लादेश के पहले प्रेसिडेंट मुजीब उर रहमान की बायोपिक में नजर आई थीं। उन्होंने फिल्म में शेख हसीना का किरदार निभाया था। ये भारत-बांग्लादेश के को-प्रोडक्शन में बनी थी, जिसका निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया था। इसके अलावा नुसरत फारिया बांग्लादेशी फिल्मों आशिकी, हीरो 420 और ऑपरेशन सुंदरबन जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आने वाले सालों में उनकी 6 फिल्में रिलीज होने वाली हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
बिग बॉस ओटीटी 4 हुआ कैंसिल:अब सिर्फ BB 19 पर फोकस करेंगे मेकर्स; टीवी के बजाय जियो हॉटस्टार पर आ सकता है शो
शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना:पोस्ट शेयर करते हुए दी जानकारी, कहा- अपना ख्याल रखें और मास्क जरूर पहने
चहल की खास चीज चुराना चाहती हैं RJ महवश:केयरिंग इंसान बताते हुए तारीफ में बोलीं- जिन्हें प्यार करते उनके लिए हमेशा मौजूद रहते हैं