गोविंदा ने बताई भांजे के साथ लड़ाई की असल वजह:बोले- पत्नी ने हमेशा कृष्णा की साइड ली है, कॉमेडियन ने कहा- 7 साल का वनवास खत्म हुआ

एक्टर गोविंदा हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे थे। यहां उन्होंने भांजे कृष्णा अभिषेक को गले लगाया और 7 साल की लड़ाई खत्म की। गोविंदा ने कहा कि वो कृष्णा के एक बात से बहुत आहत हुए थे। हालांकि उनकी पत्नी सुनीता ने हमेशा भांजे कृष्णा की तरफदारी की। बाद में गोविंदा के कहने पर कृष्णा ने सबके सामने मामी सुनीता से माफी मांगी। गोविंदा बोले- कृष्णा के डायलॉग्स से दुखी था गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे के साथ शो में पहुंचे थे। यहां उन्होंने भांजे के साथ विवाद पर पहली बार बात की। उन्होंने कहा कि वह कृष्णा और उनके एक्ट में इस्तेमाल किए जा रहे डायलॉग्स से नाराज थे। हालांकि, उनकी पत्नी सुनीता ने हमेशा कृष्णा को सपोर्ट किया। इस बारे में गोविंदा ने कहा- मेरी पत्नी सुनीता ने कहा था कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है। कृष्णा को कुछ मत कहो। वह पैसा कमा रहा है। उसे अपना काम करने दीजिए। कृष्णा ने मामी से मांगी माफी गोविंदा ने आगे कृष्णा को सुनीता से माफी मांगने को कहा क्योंकि वह पूरे परिवार से बहुत प्यार करती हैं। मामा की बात का मान रखते हुए कृष्णा ने मामी से तुरंत माफी मांगी। साथ ही कहा- हां, हां, मैं भी उनसे प्यार करता हूं। अगर ऐसी कोई (खट्टी-मीठी) भावना हो तो मुझे माफ कर दीजिए। मामा को गोली लगने पर रोए थे कृष्णा शो के दूसरे सेगमेंट के दौरान जब कृष्णा अभिषेक लेग पीस और करोड़पति बनने के बारे में चुटकुले सुना रहे थे, तो गोविंदा ने उन्हें रोक दिया। फिर एक्टर ने बताया कि जब उन्हें गोली लगी थी, तब कृष्णा रो रहे थे और अब वह लेग पीस पर मजाक कर रहे हैं। कृष्णा बोले- मेरा 7 साल का वनवास खत्म हो गया कृष्णा ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा- आज का दिन सबसे खास है। यह सबसे यादगार दिन है। मेरा 7 साल का वनवास आज मामा के साथ स्टेज शेयर करके खत्म हो गया। यह सबसे अच्छे पलों में से एक है। हर कोई इसकी उम्मीद कर रहा था। जानिए कब शुरू हुई थी अनबन कृष्णा ने रियलिटी शो के एक एपिसोड में कहा था कि मैंने गोविंदा को अपना मामा बना कर रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबित, उनकी यही बात गोविंदा को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। इस पर गोविंदा ने कहा कि पैसों के लिए टेलीविजन पर किसी की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए। गोविंदा के इस बयान पर कृष्णा ने कहा था कि ये बातें उन्होंने बुरी भावना के साथ नहीं कही थीं। कश्मीरा शाह के ट्वीट से और बढ़ी दूरी दोनों के बीच चीजें और खराब हो गई थीं, जब कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया था कि कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं। इस ट्वीट पर सुनीता आहूजा ने कहा था कि ये ट्वीट गोविंदा के खिलाफ किया गया है। इसके बाद गोविंदा और सुनीता ने कृष्णा और कश्मीरा से सभी संबंध खत्म कर लिए। 2019 में जब गोविंदा, सुनीता और उनकी बेटी टीना कपिल शर्मा के शो पर आए थे, तब भी कृष्णा शो में नहीं आए थे, क्योंकि सुनीता उनके साथ स्टेज शेयर नहीं करना चाहती थीं। गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं कृष्णा अभिषेक
कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड की स्ट्रीमिंग के बाद से ही कृष्णा को गूगल पर कई बार सर्च किया गया है। इस कारण वो गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं। सोर्स- Google Trendबॉलीवुड | दैनिक भास्कर