14 मार्च को आयान मुखर्जी के पिता और काजोल के चाचा देब मुखर्जी का निधन हो गया है। देब मुखर्जी जाने माने एक्टर थे। उनका परिवार 1930 से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एक्टिव है। देब मुखर्जी हर साल अपने घर में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन करते थे, जिसमें इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शिरकत करते थे। उनके निधन पर काजोल ने एक भावुक पोस्ट शेयर की है। काजोल ने देब मुखर्जी के साथ दुर्गा पूजा की तस्वीर शेयर कर लिखा है, ट्रेडिशन कहता है कि हर दुर्गा पूजा में हम साथ तस्वीरें क्लिक करवाएंगे। जब हम तैयार होकर अच्छे दिखते हैं। मैं उनके दुनिया में न होने की सोच से एडजस्ट करने की कोशिश कर रही हूं। सबसे ज्यादा बेहतरीन इंसान जिसे मैंने जाना। आपकी आत्मा को शांति मिले। आपको हर रोज याद, प्यार और मिस किया जाएगा। बताते चलें कि 14 मार्च को 83 साल की उम्र में देब मुखर्जी ने दुनिया को अलविदा कहा। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ। देब मुखर्जी के बेटे अयान मुखर्जी ने उन्हें कंधा दिया। उनकी निधन की खबर सुनकर अयान मुखर्जी के करीबी दोस्त रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी वेकेशन छोड़कर मुंबई लौटे। दोनों आलिया भट्ट के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अलीबाग गए हुए थे। लौटकर रणबीर कपूर ने भी देब मुखर्जी को कंधा दिया था। देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में जया बच्चन, ऋतिक रोशन, सलीम खान, किरण राव और करण जौहर समेत इंडस्ट्री के कई लोग पहुंचे। देब मुखर्जी की भतीजी हैं काजोल, रानी मुखर्जी भी रिश्तेदार बताते चलें कि देब मुखर्जी मशहूर फिल्ममेकर शशधर मुखर्जी के बेटे हैं। देब मुखर्जी के 4 भाई रोनो मुखर्जी, जॉय मुखर्जी, शोमू मुखर्जी, शुबीर मुखर्जी हैं। शोमू मुखर्जी ने मशहूर एक्ट्रेस तनूजा से शादी की थी, जिससे उन्हें दो बेटियां काजोल और तनीषा हैं। काजोल, तनीषा, देब मुखर्जी की भतीजी हैं। वहीं रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी, देब मुखर्जी के चाचा रवींद्रमोहन के बेटे हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ के घर मिले फिंगरप्रिंट्स आरोपी से नहीं हुए मैच:20 में से सिर्फ एक फिंगरप्रिंट शरीफुल का, मुंबई पुलिस की चार्जशीट में खुलासा
प्लास्टिक सर्जरी के आरोपों पर राधिका मदान का जवाब:कहा- AI का यूज करके भी सिर्फ इतनी ही आइब्रो उठाई; मौनी रॉय से हुई थी तुलना
उर्वशी रौतेला ने तमन्ना भाटिया के गाने की बुराई की!:दबे शब्दों में अपने गाने ‘सॉरी बोल’ को ‘नशा’ से बेहतर बताया, बाद में डिलीट की पोस्ट