एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी मां बनने वाली हैं। इसलिए उन्होंने ‘छठी मैया की बिटिया’ से दूरी बना ली है। अब इस शो में छठी मैया के किरदार में स्नेहा वाघ नजर आएंगी। स्नेहा ने हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान बताया कि यह शो करने से पहले देवोलीना की परमिशन ली थी। पढ़िए स्नेहा वाघ से हुई बातचीत के कुछ खास अंश… ‘छठी मैया की बिटिया’ से जुड़ने का मकसद क्या है? इस शो से जुड़ने का कारण बिल्कुल स्पष्ट है। मुझे लाइफ में देवी की भूमिका करनी ही थी। यह शो मेरे पास आया, तब एक आशीर्वाद ही रहा, क्योंकि लाइफ में जो करना है, वह करने को मिल रहा है। यह किरदार देवोलीना भट्टाचार्जी निभा रही थीं। क्या आपकी उनसे बात हुई? मुझे यह पता था कि देवोलीना मां बनने वाली हैं। इस बारे में उनसे पहले बात भी हो गई थी। लेकिन जब मुझे इस शो का ऑफर आया कि क्या ‘छठी मैया की बिटिया’ में काम करने के लिए मीटिंग करने आ सकती हैं। उस समय सबसे पहले देबोलीना को फोन करके पूछा कि मुझे ऐसा-ऐसा फोन आया है। क्या मैं यह शो कर सकती हूं। उन्होंने बड़े प्यार से बोला कि तुम्हें परमीशन लेने की जरूरत ही नहीं है। तुम बिंदास करो, कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। चलते शो में किरदार जीवंत करने का चैलेंज किस तरह से पाती हैं? हर कलाकार का किसी भी किरदार को निभाने का अपना अलग तरीका होता है। मेरा तरीका थोड़ा अलग है। मेरे ऊपर न तो चैनल ने प्रेशर डाला और न ही प्रोड्क्शन हाउस ने प्रेशर डाला है। इस बात का कोई प्रेशर ही नहीं है कि इसको ऐसा ही करना है। उन्होंने मुझे पूरी छूट दी है कि आप अच्छे से कीजिए, जैसा आपका मन करता है, जैसा अंदर से फील होता है। मेरे लिए वह वाला चैलेंज नहीं है कि उन्होंने ऐसा किया, तब आपको ही ऐसा ही करना है। मैं अपने तरीके से चीजों को कर रही हूं, सो कोई ऐसा कुछ चैलेंज नहीं है। मेरे लिए इस तरह का किरदार निभाना चैलेंजिंग भी नहीं है। इस किरदार को निभाने के लिए किस तरह की तैयारी करनी पड़ी ? देखिए, छठी मैया का एकदम कंपोज्ड कैरेक्टर है। किरदार के लिए अंदरूनी तरीके से शांति लाने पर ज्यादा काम करना पड़ा, क्योंकि मैं थोड़े चंचल स्वभाव की हूं। एक्टिंग तो ठीक है, पर अपने अंदर एक ठहराव लाते हुए डायलॉग डिलीवरी जरूरी था। मैंने उस पर ज्यादा काम किया है। क्या ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी कुछ कर रही हैं? मैंने हाल ही में परेश रावल के साथ एक फिल्म देहरादून में शूट की है। फिल्म का नाम ‘द ताज स्टोरी’ है। यह फिल्म शायद अगले साल आ जाएगी। यह ओटीटी पर आएगी या थिएटर में आएगी, पता नहीं। आपकी की खूबसूरती का राज क्या है? अपने फैंस और पाठकों को कुछ टिप्स देना चाहेंगी? खूबसूरती का सारा क्रेडिट मम्मी और नानी को दूंगी। मैं बिल्कुल अपनी मम्मी और नानी की तरह दिखती हूं। मेरी और मम्मी की छवि में कोई डिफरेंस नहीं है। हमारी एकदम मिरर इमेज है। वैसे तो खूबसूरती बरकरार रखने का कोई खास राज नहीं है, लेकिन थोड़ा तो ध्यान देना ही पड़ता है। स्क्रीन केयर के बारे में बताऊं तो मॉइस्चराइज और सनस्क्रीन तो डेली लगाती हूं। यह जरूरी है और इसे हर इंसान को लगाना चाहिए।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ अटैक केस- पुलिस ने फिर क्राइम सीन रीक्रिएट किया:आरोपी को एक्टर के घर के पास ले गई; सैफ 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज
‘रामगोपाल वर्मा ने मेरा करियर खराब नहीं किया’:उर्मिला मातोंडकर बोलीं- नेपोटिज्म के कारण बर्बाद हुआ करियर, हमेशा आइटम गर्ल समझा गया
आपत्तिजनक अफवाहों पर भड़कीं तब्बू:एक्ट्रेस की टीम ने बयान जारी करके मनगढ़ंत रिपोर्ट हटाने और माफी मांगने को कहा