January 20, 2025
जब विजय सेतुपति ने कृति संग काम करने से इनकार:एक्ट्रेस बोलीं उनके बच्चे मेरी उम्र के हैं, इसीलिए रोमांटिक सीन में असहज थे

जब विजय सेतुपति ने कृति संग काम करने से इनकार:एक्ट्रेस बोलीं- उनके बच्चे मेरी उम्र के हैं, इसीलिए रोमांटिक सीन में असहज थे

साउथ एक्ट्रेस कृति शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म ‘अजयंते रैंडम मोशनम’ (एआरएम) के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म की खास बात ये है कि ये 6 भाषाओं में और थ्रीडी में रिलीज हो रही है। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत में कृति ने अपनी अपकमिंग फिल्म, को-स्टार टोविनो थॉमस और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर बात की। इसी दौरान उन्होंने साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जहां उन्होंने उनके ओपोजिट रोल करने से मना कर दिया था। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश: ‘एआरएम’ के बारे में कृति ने बताया, ‘ये मेरी पहली फिल्म है जो इतनी सारी भाषाओं में रिलीज हो रही है। हमने डबिंग में काफी मेहनत की है ताकि हर भाषा में वही फील आए जो ओरिजिनल में है। अक्सर डबिंग वाली फिल्मों में वो इमोशन नहीं रहता, लेकिन हमने कोशिश की है कि हर भाषा में असली इमोशन बना रहे। ये थोड़ा मुश्किल था, लेकिन हमारी टीम ने इसे अच्छे से किया। गानों से लेकर हर सीन तक, सबमें खास ध्यान रखा गया है कि हर जगह फिल्म का असर एक जैसा हो।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब लोग थ्रीडी में फिल्म देखते हैं, तो सिर्फ एक्शन सीन्स ही नहीं, बल्कि इमोशनल और रोमांटिक सीन्स भी और अच्छे लगते हैं। थ्रीडी में किरदार और करीब लगते हैं, जिससे ऑडियंस ज्यादा कनेक्शन महसूस करते हैं। थ्रीडी का एक्सपीरियंस काफी अलग होता है। एक्शन तो सबको पसंद आएंगे ही, लेकिन मुझे लगता है थ्रीडी में इमोशनल और रोमांटिक सीन देखकर ऑडियंस और भी कनेक्ट हो जाएंगे।’ फिल्म में टोविनो थॉमस के साथ काम करने के बारे में कृति ने कहा, ‘टोविनो सर मुझसे सीनियर हैं और ये उनकी 50वीं फिल्म है। शुरू में मुझे थोड़ी घबराहट थी कि इतनी बड़ी फिल्म में कैसे काम करूंगी, लेकिन उन्होंने मुझे बहुत कंफर्टेबल फील कराया। वो सेट पर बहुत प्रोफेशनल रहते थे, लेकिन जब भी मुझे जरूरत होती, वो मेरी मदद करते थे। उनके साथ काम करके मैंने काफी कुछ सीखा।’ बता दें, कृति ने अपनी पहली फिल्म ‘उप्पेना’ से डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने विजय सेतुपति की बेटी का किरदार निभाया था। बाद में, विजय ने खुलासा किया कि फिल्म में उन्हें कृति के साथ रोमांटिक रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया क्योंकि वह कृति को अपनी बेटी जैसा मानते हैं और उनके साथ रोमांस करना उन्हें सही नहीं लगा। इस बारे में कृति ने कहा, ‘शूटिंग के दौरान विजय सर ने मुझसे कहा था कि उनके बच्चे भी मेरी उम्र के हैं, मतलब मुझसे थोड़े छोटे हैं। रोमांटिक सीन में असहज थे। उन्होंने मुझे हमेशा बहुत सपोर्ट किया और कहा- अगर तुम्हें कोई इमोशन एक्सप्रेस करना है, जैसे सैडनेस, तो उसे पूरी तरह से एक्सप्रेस करो। बस सोचो कि मैं तुम्हारा डैड हूं और जैसा तुम महसूस करती हो, वैसे ही करो। सिर्फ इसलिए कि मैं विजय सेतुपति हूं, तुम्हें खुद को रोकने की जरूरत नहीं है। उन्होंने मुझे वो स्पेस दिया, जिससे मुझे बहुत मदद मिली और ये मेरे लिए एक बहुत ही खूबसूरत अनुभव था।’ कृति शेट्टी अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर रही हैं। उनकी पहली तमिल फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। साथ ही, वो कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.