साल 2007 में रिलीज हुई डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ एक कल्ट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इम्तियाज इस फिल्म को दोबारा बनाने को लेकर पहले भी मना कर चुके हैं। लेकिन हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने इस फिल्म की किरदार गीत पर बात की है। उन्होंने बताया कि उनकी नजर में अब गीत कैसी होती। गीत और गंदी गाली देती तो मजा आता फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने जब अपने पॉडकास्ट गेम चेंजर में इम्तियाज से पूछा कि अगर आज वो ‘जब वी मेट’ बनाते तो गीत की गाली वाली पॉपुलर सीन को कैसे बनाते? इस पॉपुलर सीन का जिक्र करते हुए वो कहते हैं- ‘गालियां थोड़ी तेज हो सकती थी। मैं गीत को फोन पर नहीं, पास जाकर बहुत गंदी गालियां देते देखना पसंद करूंगा। और मजा आता। एकदम गंदी वाली बातें होती ना। अगर ऐसा होता तो शाहिद का किरदार आदित्य भी शॉक्ड हो जाता। वो भी सोचता यार इतनी गंदी गालियां तो मुझे भी नहीं आती। ये तो बहुत लो लेवल है। तो और मजा आता।’ डायरेक्टर ने कुछ समय पहले स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो इस फिल्म को दोबारा नहीं बनाना चाहते क्योंकि इसका अंत बहुत अच्छा था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर आज वो फिल्म बनाते तो उन्हें लगता है कि इस फिल्म के मुख्य कलाकार – गीत (करीना कपूर) और आदित्य (शाहिद कपूर) तलाक के लिए वकील के पास होंगे। बता दें कि हाल ही में आईफा 2025 के मंच पर शाहिद कपूर और करीना कपूर ने एक-दूसरे को गले लगाया और खूब बातें कीं। दोनों को साथ देखकर फैंस भी ‘जब वी मेट-2’की मांग करने लगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
इब्राहिम-खुशी की ट्रोलिंग पर करण का रिएक्शन:बोले- छोड़ो बेकार की बातें, एक्टिंग को लेकर दोनों की हो रही थी आलोचना
देब मुखर्जी के प्रेयर मीट में रणबीर-विक्की समेत पहुंचे सेलेब्स:अयान ने पैपराजी से फोटो न लेने की रिक्वेस्ट की, कहा- हमारे लिए पर्सनल है
82 साल की उम्र में अमिताभ ने शाहरुख को पछाड़ा:120 करोड़ रुपए का भरा कर, हाईएस्ट टैक्स भरने वाले भारतीय सेलिब्रिटी बने