May 15, 2025

जब सलमान के सामने फेल हुए थे रशियन्स:बोले- ‘पार्टी में हमसे ज्यादा कौन पिएगा?’ लेकिन करने लगे उल्टियां, भाईजान रहे मस्त

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी पार्टियों के लिए जाने जाते हैं। सलमान अक्सर पार्टी का आयोजन करते रहते हैं।हाल ही में फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने सलमान की पार्टी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया है। दोनों डायरेक्टर्स ने बताया कि कैसे रशियन टीम सलमान की पार्टी में शामिल होकर फंस गई थी। दरअसल, हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने शेयर किया कि सलमान की पार्टी में शराब की भरमार थी। राधिका और विनय ने रशियन क्रू को पहले ही चेतावनी दी थी, ‘सलमान की पार्टी में मत जाना, अगली सुबह सेट पर आ नहीं पाओगे।’ लेकिन रशियन क्रू ने मस्ती में जवाब दिया, ‘हम रशियन हैं, कोई हमसे ज्यादा नहीं पी सकता।’ दोनों डायरेक्टर मुस्कराते हुए बोले, ‘ठीक है, ट्राई कर लो। पर सलमान को हल्के में मत लेना।’ अगले दिन रशियन टीम की हालत खराब हो गई
राधिका और विनय ने बताया कि फिर क्या, पार्टी में वोडका की नदियां बहती रहीं। रशियन क्रू ने पूरा दम लगा दिया खुद को साबित करने में कि वही दुनिया में सबसे ज्यादा पी सकते हैं, लेकिन इस मुकाबले में जीत सलमान की हुई। अगली सुबह का हाल डायरेक्टर्स ने बताया कि कुछ लोग तो सीढ़ियों से लुड़कते हुए नीचे आए। आधे लोग सिर पकड़कर बैठे थे। कुछ तो लेट भी हो गए थे। राधिका ने कहा कि रशियन लोग बहुत डिसिप्लिन में रहते हैं, पर उस दिन उनकी हालत खराब थी। सलमान पर जरा भी असर नहीं हुआ
हालांकि, सबसे हैरानी की बात ये थी कि सलमान पर कोई असर नहीं हुआ। राधिका ने हंसते हुए बताया, ‘रशियन टीम ने खुद माना कि उनके लिए सबसे शर्मनाक बात ये थी कि सलमान पर कुछ भी असर नहीं हुआ। वो भी सबके साथ पी रहे थे, लेकिन वो एक चट्टान की तरह खड़े थे। हम लोग उल्टियां कर रहे थे, गिर रहे थे, लेकिन सलमान आराम से खड़े थे।’ डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने ये भी बताया कि अगले दिन शूट में सलमान तो टाइम पर सेट पर आ गए। उन्हें तो कुछ हुआ ही नहीं। वो ना लुढ़के, ना डगमगाएं। बता दें कि ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी। ये एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में सलमान ने आदित्य का किरदार निभाया था। फिल्म ने भले ही ज्यादा धमाल न मचाया हो, लेकिन सलमान के फैंस को ये फिल्म याद है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.