जाट फिल्म में विवादित सीन को लेकर फिल्म के निर्माताओं और अन्य टीम सदस्यों ने माफी मांग ली है। शुक्रवार को देर शाम शेयर की गई एक सोशल मीडिया पोस्टर में जाट फिल्म की टीम ने कहा- हमारा मकसद किसी भी धर्म या व्यक्ति की भावनाओं को आहत करना नहीं था। समाज द्वारा रोष जताए जाने के बाद हमने उक्त विवादित सीन को हटा दिया है। इस गलती के लिए हमें खेद है। दोबारा हम उन लोगों के माफी मांगते हैं, जिनकी भावनाएं आहत हुईं है। इसे लेकर फिल्म के मेकर्स की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है। ईसाई समाज के विरोध पर हटाए गए फिल्म से विवादित सीन ईसाई समाज के पंजाब में विरोध के बाद जाट फिल्म के मेकर्स ने विवादित सीन हटा दिए थे। पंजाब के जालंधर में FIR के बाद ये फैसला लिया गया था। एक दिन पहले ईसाई समुदाय के अल्टीमेटम के बाद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा समेत 5 लोगों पर FIR दर्ज की गई थी। ईसाई समुदाय का आरोप था कि जाट फिल्म में चर्च वाले सीन से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। ईसाई समाज ने जालंधर में प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने की मांग उठाई थी। प्रदर्शन के बाद जालंधर के सदर थाने में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद, निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जाट फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह का अपमान किया ईसाई समुदाय के नेता विकलाव गोल्डी ने 15 अप्रैल को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने कहा था- कुछ दिन पहले सिनेमाघरों में जाट फिल्म रिलीज हुई। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह और हमारे धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अपमान किया। गोल्डी ने कहा कि रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर प्रभु ईसा मसीह की तरह खड़े थे और हमारे शब्द ‘आमीन’ का अपमान किया गया। ईसा मसीह के विरोधी चर्चों पर हमला करेंगे विकलाव गोल्डी के मुताबिक फिल्म में यह भी कहा गया कि आपके प्रभु ईसा मसीह सो रहे हैं और उन्होंने मुझे भेजा है। ऐसे में जो लोग ईसा मसीह के विरोधी हैं, वे ऐसी फिल्में देखकर हमारे चर्चों पर हमला करेंगे। इसे देखकर देश-विदेश में रहने वाले ईसाई समुदाय में गुस्सा है। ईसाई समुदाय के नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को FIR दर्ज करने के लिए 2 दिन का टाइम दिया था। उन्होंने केस दर्ज न करने पर बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया था। पुलिस ने गुरुवार को FIR दर्ज कर ली।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
परिणीति चोपड़ा शिमला पहुंची:वेब सीरीज की कर रही शूटिंग, प्रशंसकों की लगी भीड़
इमरान खान से तलाक पर अवंतिका ने तोड़ी चुप्पी:कहा- लगा था अगर शादी टूटी तो मर जाऊंगी, ऐसे रोई जैसे किसी की मौत हो गई है
धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग:गांव में बना था फिल्म इडली कडाई का सेट, डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया; शूटिंग रुकी