अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाने वालीं जाह्नवी कपूर का आज 28वां जन्मदिन है। वे हमेशा अपनी ड्रेसिंग सेंस से एक अलग ही फैशन ट्रेंड सेट करती हैं। यही कारण है कि वे अक्सर अपने आउटफिट्स, चाहे वह वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर एथनिक वियर, हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं। फिल्म धड़क से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं जाह्नवी बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां और लीजेंड्री दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी कभी नहीं चाहती थीं कि वे फिल्मी दुनिया में कदम रखें। हालांकि, पिता की मदद से उन्होंने जैसे-तैसे श्रीदेवी को मना लिया और साल 2018 में अपना डेब्यू किया। यही वो साल था, जब बेटी की पहली फिल्म रिलीज से महज पांच महीने पहले श्रीदेवी का निधन हो गया। वे अपनी बेटी की पहली फिल्म नहीं देख पाई थीं। आज जाह्नवी कपूर अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.. जाह्नवी के एक्टिंग करियर के खिलाफ थीं श्रीदेवी जाह्नवी को बचपन से ही एक्टिंग करने का खूब शौक था। वे पढ़ाई के दिनों से ही अक्सर मॉडलिंग और डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया करती थीं, लेकिन मां श्रीदेवी कभी नहीं चाहती थीं कि वे फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखें। इस बारे में जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। इसलिए उन्हें भी बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी होने लगी, लेकिन मां श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी को संघर्ष और तनाव भरी जिंदगी का सामना करना पड़े। श्रीदेवी जाह्नवी को डॉक्टर बनाना चाहती थीं और जाह्नवी एक्टिंग में करियर देख रही थीं। उन्होंने मां को मनाने के लिए पिता बोनी कपूर की मदद ली, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में एंट्री के लिए श्रीदेवी की रजामंदी मिल गई। श्रीदेवी ने बच्चों के बाथरूम से निकलवा दिए थे लॉक श्रीदेवी को हमेशा से ही बच्चों की फिक्र रहती थी। एक बार जाह्नवी, मां (श्रीदेवी) के चेन्नई स्थित घर पर गई थीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि श्रीदेवी कभी उन्हें और छोटी बहन खुशी को बाथरूम का लॉक लगाने नहीं देती थीं। बच्चे मनमर्जी न करें, इसलिए श्रीदेवी ने बाथरूम से लॉक ही हटवा दिए थे। इसका एक कारण ये भी था कि कहीं बच्चे बाथरूम में मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। बॉलीवुड डेब्यू से पहले ठुकराई थी महेश बाबू की फिल्म गजनी और स्पाइडर जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदॉस एक समय में जाह्ववी कपूर को साउथ सिनेमा में लॉन्च करना चाहते थे। उन्होंने जान्हवी को महेश बाबू के साथ कास्ट करने का ऑफर भी दिया था, लेकिन ये ऑफर जाह्नवी ने ठुकरा दिया था। बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा था कि वो उस समय समझ नहीं पाईं कि उन्हें क्या जवाब देना चाहिए। ऐसे में उन्होंने डायरेक्टर से कहा था कि वे उनके मम्मी-पापा से बात करें। पहली फिल्म की शूटिंग में मौजूद रहती थीं मां, रिलीज से 5 महीने पहले हुआ निधन साउथ फिल्म ठुकराने के बाद जान्हवी कपूर ने करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म धड़क साइन की थी। इस फिल्म की शूटिंग के समय श्रीदेवी अक्सर सेट पर मौजूद रहती थीं। ये शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर की भी डेब्यू फिल्म थी। फिल्म के आखिरी कुछ दिनों की शूटिंग बची हुई थी। जुलाई 2018 में इसे रिलीज किया जाना था और इसकी सारी तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन इससे ठीक 5 महीने पहले 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी का निधन हो गया। जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जब मैंने अपनी पहली फिल्म के लिए काम करना शुरू किया तो मैं इतनी सचेत थी कि मैं अपनी मां से पूरी तरह से अलग हो जाना चाहती थी, क्योंकि लोग वैसे भी सोचते थे कि मुझे मेरी पहली फिल्म इसलिए मिली, क्योंकि मैं श्रीदेवी कपूर की बेटी हूं। उस वक्त मैं एक अलग दुनिया में चली गई थी और मैंने फैसला ले लिया था कि मैं अपनी मां से कोई मदद नहीं लूंगी। मैं अपनी मां की एक्टिंग से बिल्कुल अलग एक्टिंग करूंगी। इसलिए मैं उन्हें सेट पर ना आने के लिए भी कहा करती थी। मैं उस समय बेवकूफ थी। मैं हूं उनकी बेटी और इस सच्चाई से मैं भाग नहीं सकती। अब जब वो यहां नहीं है तो ये मेरे लिए सबसे बड़ा अफसोस है। मुझे लगता है कि मेरी मां को खोना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई थी। मैं धड़क की शूटिंग कर रही थी और मां का जाना उस वक्त मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था। इस दुख से उबरना मेरे लिए बहुत मुश्किल काम था। मेरी मां कभी नहीं चाहती थीं कि मैं फिल्मों में आऊं। काम करने की इच्छाशक्ति लाना और दुख का पहाड़ पार करना एक बड़ा टास्क था, लेकिन फिर फिल्मों की वजह से ही मैंने खुद को मजबूत किया।’ श्रीदेवी के बाद रेखा से करियर की सलाह लेती हैं जाह्नवी कपूर और लीजेंड्री एक्ट्रेस रेखा एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं। एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा था कि मां ने जब पहली बार हिंदी फिल्मों में कदम रखा था उस समय वो खुद को खोया-खोया सा महसूस करती थीं। ऐसे में रेखा ने उनकी मदद की। उनका रिश्ता बेहद खास रहा। दोनों अक्सर तमिल में बातें किया करती थीं, ताकि बच्चे न समझ सकें। जाह्नवी की मानें तो उनके जन्म के बाद श्रीदेवी परिवार पर ध्यान देने लगीं और फिल्मी दुनिया से कुछ वक्त के लिए दूरी बना ली थी। उस दौरान रेखा और श्रीदेवी का कोई कॉन्टैक्ट नहीं रहा। लेकिन जब एक दिन रेखा उनके घर लंच पर आईं, तब जाह्नवी करीब 14 साल की थीं। तब रेखा ने उनसे कहा था कि वे उन्हें पेद्दाम्मा कहें। तमिल में इसका मतलब बड़ी मां है। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी के निधन के बाद वह उनसे (रेखा) ही सलाह देती हैं। इंडस्ट्री में जान्हवी ने 7 साल किए पूरे 2018 में फिल्म धड़क से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अब वे बॉलीवुड इंडस्ट्री में सात साल पूरे कर चुकी हैं। हालांकि COVID-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण कुछ सालों तक उनकी थियेट्रिकल फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। अब तक उन्होंने कुल दस फिल्में की हैं, जिनमें से छह सिनेमाघरों में रिलीज हुईं और बाकी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हुईं। साउथ में किया डेब्यू तब समझ आया मां का संघर्ष- जान्हवी जाह्नवी ने फिल्म देवरा: पार्ट 1 से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर नजर आए थे। एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने अपने साउथ डेब्यू की तुलना अपनी मां श्रीदेवी के बॉलीवुड डेब्यू से की थी। उन्होंने कहा था, ‘यह काफी आइकॉनिक है, क्योंकि जब उन्होंने (श्रीदेवी) बॉलीवुड में काम करना शुरू किया, तो उन्हें हिंदी नहीं आती थी। लोग उन्हें ‘तोता’ कहते थे। वे डायलॉग्स सुनती थीं और उन्हें दोहराती थीं। शुरुआत में उन्हें काफी अजनबीपन महसूस होता था। जब मैंने तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया, तो मुझे भी यह भाषा बिल्कुल नहीं आती। मैं सिर्फ फोनेटिकली तमिल जानती हूं। मैं अपने डायलॉग्स रिकॉर्ड करती थी, लेकिन इस फिल्म को करने के बाद मुझे लगा कि मैं घर वापसी कर रही हूं। शिखर पहाड़िया के साथ वायरल हुई तस्वीर तो भड़क गई थीं मां श्रीदेवी जाह्नवी अक्सर पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। इस समय वह शिखर पहाड़िया को डेट रही हैं। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में ऑफिशियल बयान नहीं दिया। उन्हें साथ में कई बार स्पॉट किया जाता है। जाह्नवी की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था, जब उनका और शिखर का रिश्ता खत्म हो चुका था। वजह थी उनकी वायरल हुई तस्वीर। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी जब बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं। उस समय भी वे शिखर को डेट रही थीं, लेकिन श्रीदेवी इस रिश्ते के खिलाफ थीं। इसी दौरान दोनों की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वे एक-दूसरे को किस कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, शिखर और जान्हवी की किस वाली फोटो वायरल होने के बाद उनका रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया था, क्योंकि जाह्नवी कपूर फिल्म धड़क से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार थीं। ऐसे में उनकी मां श्रीदेवी चाहती थीं कि उनकी बेटी पूरी तरह से अपने करियर पर ध्यान दे। इसलिए जाह्नवी और शिखर पहाड़िया ने इस रिश्ते को खत्म कर अलग होना ही सही समझा। शिखर दिल्ली से हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं। एक ही लड़के को डेट कर रही थीं जाह्नवी और खुशी जाह्नवी कपूर का नाम अक्षत रंजन के साथ भी जुड़ चुका है। कई बार दोनों को साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया। अक्षत ने बॉस्टन की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। जाह्नवी ने भी वहीं से पढ़ाई की थी। कई फैमिली फंक्शंस के दौरान अक्षत को जाह्नवी के साथ देखा गया। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया। अक्षत की श्रीदेवी के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। वहीं, ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि जाह्नवी और बहन खुशी कपूर एक साथ अक्षत रंजन को डेट कर रही थीं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था- ‘सबसे घटिया अफवाह मैंने यह सुनी कि मैं अक्षत रंजन को डेट कर रही थी, जो कि मेरा बचपन का दोस्त है और जब मेरा उससे ब्रेकअप हो गया तो खुशी उसे डेट कर रही है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। हम तीनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं।’ मां श्रीदेवी की याद में तिरुमाला जाती हैं जाह्नवी जाह्नवी कपूर हमेशा अपने अपनी मां और पिता बोनी कपूर के बर्थडे पर तिरुमाला तिरुपति दर्शन करने जाती हैं। जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में बताया भी था कि वो वहां क्यों जाया करती हैं। दरअसल, यह मंदिर जाह्नवी के लिए बहुत खास है। श्रीदेवी भी अक्सर इस मंदिर में दर्शन के लिए जाती थीं और बताया जाता है कि जाह्नवी भी अपनी मां के इस ट्रेडिशन को बनाए रखना चाहती हैं। ———– बॉलीवुड की ये खबर भी पढ़िए.. टाइगर @35, आर्थिक तंगी में गुजरा बचपन:डेब्यू के बाद करीना से तुलना; फिल्में फ्लॉप होने पर डिप्रेशन में गए, नेटवर्थ पिता से ज्यादा आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का सॉन्ग ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ आज की तारीख में टाइगर श्रॉफ पर बिल्कुल सटीक बैठता है। जैकी श्रॉफ चार दशकों से ज्यादा लंबे करियर में लगभग 250 फिल्मों में नजर आ चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कुमार विश्वास की बेटी के रिसेप्शन में पहुंचे PM मोदी:सोनू निगम-कैलाश खेर ने गाया गाना, उपराष्ट्रपति-पूर्व राष्ट्रपति सहित कई सीएम-केंद्रीय मंत्री पहुंचे
पति की तारीफ में बोलीं कटरीना कैफ:विक्की मुझे बिना शर्त प्यार करते हैं, उनसे ये बात सीखने लायक
सना खान के बयान पर भड़के ट्रोलर्स:संभावना सेठ से बुरका पहनने कहा था, बचाव में एक्ट्रेस बोलीं- ऐसा कुछ होता तो क्या मैं किसी को छोड़ती