7 नवंबर को टीवी एक्टर नितिन चौहान का निधन हो गया। क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, तेरा यार हूं मैं जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रहे नितिन की मौत की सटीक वजह सामने नहीं आ सकी थी, हालांकि अब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक्टर ने आत्महत्या की है। हाल ही में आई आजतक की रिपोर्ट में पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि नितिन डिप्रेशन में थे। वो दवाइयां भी रहे थे। उनके पास लंबे समय से कोई काम नहीं था, जिसके चलते वो परेशान चल रहे थे। 35 साल के एक्टर नितिन चौहान अपनी पत्नी और बेटी के साथ यशोधम एरिया में स्थित अपार्टमेंट में रह रहे थे। गुरुवार शाम पत्नी बेटी को लेकर गार्डन गई थीं। जब वो लौटकर घर आईं तो नितिन ने दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा बंद होने पर पत्नी ने शोर मचाकर आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। जब दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि नितिन पंखे में फंदे में लटके हुए हैं। टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने नितिन की मौत की खबर मिलते ही उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा है, आपकी आत्मा को शांति मिले। काश तुम्हारे पास हर मुश्किल को झेलने की ताकत होती। काश तुम मेंटली भी उतने स्ट्रॉन्ग होते, जितनी तुम्हारी बॉडी है। बताते चलें कि नितिन चौहान रियलिटी शो दादागिरी 2 के विजेता बनकर फेमस हुए थे। आगे उन्होंने दूरदर्शन के टीवी शो जिंदगी डॉट कॉम के एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वो 2012 में एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 5 का हिस्सा बने, जिसमें वो अली गोनी और पारस छाबड़ा के साथ शामिल हुए थे। अली गोनी को पीछे कर नितिन शो के रनर-अप रहे थे, जबकि विनर पारस छाबड़ा थे। स्प्लिट्सविला-5 से नितिन चौहान को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद वो क्राइम पेट्रोल, गुमराह, फ्रैंड्स कंडीशन अप्लाई, सावधान इंडिया जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुके थे। वो आखिरी बार टीवी शो तेरा यार हूं मैं में नजर आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो नितिन चौहान जल्द ही अपना 36वां जन्मदिन मनाने वाले थे। हालांकि, इससे महज एक हफ्ते पहले ही उनका निधन हो गया।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सिंगर दर्शन रावल ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से की शादी:इंटीमेट वेडिंग की तस्वीरों के साथ लिखा- बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर
फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा
बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग