टीवी एक्ट्रेस हेली शाह इन दिनों अपने नए शो ज्यादा मत उड़ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने बताया कि सेट को असली एयरपोर्ट जैसा बनाया गया है, जहां 65 सीटों वाली मिनी फ्लाइट भी मौजूद है। इसके अलावा, वह अपनी गुजराती फिल्म ‘डैडा’ को लेकर भी उत्साहित हैं। वहीं, करण सिंह ग्रोवर संग काम करने की खबरों पर उन्होंने साफ किया कि फिलहाल ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं है। कभी किसी ने आपको कहा है – ‘ज्यादा मत उड़’?
बिल्कुल। हम सबकी जिंदगी में ऐसे लोग होते हैं, जो खुलकर नहीं कहते, लेकिन उनके हाव-भाव और बातों से समझ आ जाता है कि वो यही सोच रहे हैं। कई बार तो अपने ही घर में, रिश्तेदारों या करीबी दोस्तों में ऐसे लोग मिल जाते हैं, जो आपको नीचे खींचना चाहते हैं। लेकिन कभी हार नहीं मानी। मेरा मानना है कि अगर आपकी मेहनत सच्ची है, नीयत साफ है और आप ईमानदारी से अपने सपनों के लिए काम कर रहे हैं, तो कोई भी आपको उड़ने से नहीं रोक सकता। जब सेट पर पहली बार पहुंचीं, तो कैसा लगा? जब सेट पर पहली बार पहुंचीं, तो कैसा लगा? एक इंडोर स्टूडियो में पूरा एयरपोर्ट बना दिया गया है।
जब मैंने पहली बार सेट देखा, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि यह कोई स्टूडियो सेटअप है। मेरा पहला रिएक्शन था – ‘अरे, ये तो पूरा एयरपोर्ट ही बना दिया।’ यहां असली एयरपोर्ट जैसा माहौल है, रियल शॉप्स, कैफे, हैंगिंग गार्डन और यहां तक कि ‘मां की दुकान’ नाम की एक छोटी-सी दुकान भी है, जो मेरी मां के कैरेक्टर से जुड़ी हुई है। हर छोटी-छोटी डिटेल पर ध्यान दिया गया है। सबसे दिलचस्प चीज यह है कि हमारे पास एक मिनी फ्लाइट भी है, जिसमें 65 सीटें हैं। शूटिंग के दौरान ऐसा लगता है जैसे हम सच में फ्लाइट में हैं। यही सब चीजें इस शो को बाकी शोज से अलग बनाती हैं। यह शो दूसरे टीवी शोज से कैसे अलग है? मुझे लगता है कि यह शो हल्के-फुल्के अंदाज में कहानियां दिखाने की कोशिश कर रहा है, जो आजकल कम देखने को मिलता है। इसकी कहानी छह कैबिन क्रू मेंबर्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रोजमर्रा की चुनौतियों से जूझते हैं। टेलीविजन पर ज्यादातर ड्रामा बेस्ड शोज देखने को मिलते हैं, इसलिए इस तरह का हल्का-फुल्का कंटेंट एक अलग अनुभव देगा। गुजराती फिल्म ‘डैडा’ आपके लिए कितनी खास है?
‘डैडा’ मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशनल जर्नी रही है। इसकी कहानी दिल से जुड़ती है, और मुझे यकीन है कि यह ऑडियंस को भी उतनी ही गहराई से छुएगी। गुजराती होने के नाते अपनी भाषा में काम करना हमेशा मेरे लिए गर्व की बात होती है। मैं घर पर भी गुजराती में ही बात करती हूं, तो यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। मुझे खुशी है कि मुझे इतने बेहतरीन प्रोजेक्ट्स और किरदार मिल रहे हैं। पहली बार प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाने का अनुभव कैसा रहा?
फिल्म में मेरे किरदार के बारे में मैं ज्यादा डीटेल्स नहीं बता सकती, लेकिन इतना कह सकती हूं कि यह रोल बहुत इमोशनल और चैलेंजिंग रहा। पहली बार मैं किसी फिल्म में प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभा रही हूं और उम्मीद है कि ऑडियंस को यह किरदार उतना ही पसंद आएगा, जितना मुझे इसे निभाते हुए आया। करण सिंह ग्रोवर के साथ आपके नए शो की खबरें सच हैं?
अरे हां। मैंने भी कई आर्टिकल्स देखे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि मैं जी टीवी के लिए कोई शो कर रही हूं। लेकिन सच कहूं, तो ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं अभी पूरी तरह से इस शो में कमिटेड हूं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अथिया शेट्टी ने नई फोटोज में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया:तस्वीरों में पति केएल राहुल भी नजर आए; नवंबर 2024 में अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी
आमिर खान के घर पहुंचे सलमान-शाहरुख:आमिर के 60वें बर्थडे से पहले किया सेलिब्रेट; इससे पहले अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में नजर आए थे
सोनम बाजवा की ‘दीवानीयत’ में एंट्री:हर्षवर्धन राणे के साथ करेंगी रोमांस; फिल्म 2025 में होगी रिलीज