January 21, 2025
डायरेक्टर ने चिल्लाया तो सेट पर रोने लगे थे आमिर:मेला डायरेक्टर ने सुझाव नहीं माना तो टूटा दिल, ट्विंकल खन्ना ने सुनाया था किस्सा

डायरेक्टर ने चिल्लाया तो सेट पर रोने लगे थे आमिर:मेला डायरेक्टर ने सुझाव नहीं माना तो टूटा दिल, ट्विंकल खन्ना ने सुनाया था किस्सा

ट्विंकल खन्ना ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म मेला में आमिर खान के साथ काम किया था। तब से ही दोनों अच्छे दोस्त हैं। एक पुराने इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने बताया था कि फिल्म मेला की शूटिंग के दौरान उन्हें आमिर खान रोते हुए मिले थे। दरअसल, आमिर उस समय डायरेक्टर के बर्ताव से उदास थे। ट्विंकल खन्ना की बुक मिसेज फनी बोन्स के लॉन्च इवेंट में आमिर खान भी शामिल हुए थे। इवेंट में करण जौहर भी मौजूद थे। बातचीत में आमिर ने कहा था, मेरा ट्विंकल खन्ना के साथ काम करने का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा। उसके साथ काम करना बहुत मजेदार था, हम बहुत करीब हैं। इस पर ट्विंकल ने कहा, ये सारी बोरिंग बातें क्यों कर रहे हो, ये बताओ न कि तुम मुझे पत्थर के पीछे रोते मिले थे। आगे ट्विंकल ने करण को कहानी सुनाते हुए कहा, वाकई ये हुआ था। आमिर खान, डायरेक्टर (मेला डायरेक्टर धर्मेश दर्शन) के पास एक शॉट समझाने गए थे और डायरेक्टर ने सुनने से इनकार कर दिया था। ये आमिर खान हैं, जो काम के लिए बहुत सीरियस हैं। उनका दिल टूट गया था और मैं उन्हें ढूंढने गई थी। वहां एक बड़ा सा पत्थर था, वो उसके पीछे बैठे थे और रो रहे थे। काम पर फोकस न करने पर ट्विंकल को थप्पड़ मारने वाले थे आमिर खान बातचीत के दौरान ट्विंकल ने ये भी बताया कि एक बार सेट पर आमिर उन्हें थप्पड़ मारने वाले थे। एक्ट्रेस ने बताया है कि एक दिन एक्ट्रेस सेट पर बैठी थीं, तभी आमिर ने उनके पास आकर कहा, क्या कर रही हो, तुम काम पर भी फोकस नहीं कर रही हो। जवाब में जब ट्विंकल ने कहा कि वो अक्षय कुमार के बारे में सोच रही हैं। ये सुनते ही आमिर उन्हें थप्पड़ मारने वाले थे। ट्विंकल ने ये भी बताया था कि जब उन्होंने आमिर से कहा कि कॉलम लिखना शुरू करने वाली हैं, तो जवाब में आमिर ने कहा था कि भारत में हर कोई क्रिकेट देखता है, इसका मतलब ये नहीं कि हर कोई क्रिकेट खेल सकता है। ट्विंकल ने बताया कि जब वो आमिर को अपने कॉलम की लिंक भेजती थीं, तो वो रिप्लाई में अपने शो सत्यमेव जयते की लिंक भेजा करते थे। बताते चलें कि ट्विंकल खन्ना ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म मेला में आमिर खान के साथ काम किया था। तब से दोनों की गहरी दोस्ती हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.