टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो चुकी है। इस सीजन में पॉलिटिकल लीडर तजिंदर बग्गा भी बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे हैं। शो में उन्होंने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत पर बड़ा खुलासा कर बताया है कि उन्हें पहले ही एस्ट्रोलॉजर ने चेतावनी दी थी कि उनकी जान को खतरा है। बिग बॉस 18 में तजिंदर ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर बात करते हुए को-कंटेस्टेंट गुरतरण को बताया है कि उन्हें शुरुआती तौर पर ज्योतिष में उनका विश्वास नहीं था, हालांकि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद वो इसमें यकीन करने लगे। उन्होंने बताया है कि उनका रूद्र नाम का एक दोस्त है, जो ज्योतिष है। एक बार उन्होंने अपने दोस्त के साथ सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर देखी थी, जब उन्होंने अपने दोस्त से सिद्धू से हुई मुलाकात के बारे में पूछा, तो जवाब में दोस्त ने कहा कि वो उनके पास अपनी कुंडली लेकर आए थे। आगे उन्होंने बताया है कि सिद्धू ने अपनी कुंडली दिखाकर दोस्त के साथ 4 घंटे बिताए थे। उनके ज्योतिष दोस्त ने सिद्धू को सलाह दी थी कि उनके ऊपर खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में सुरक्षित रहने के लिए उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। उनके दोस्त के कहने पर सिद्धू ने देश छोड़ने का प्लान बना लिया था, हालांकि इस मुलाकात के 8 दिन बाद ही उनकी हत्या हो गई। तजिंदर ने बताचीत में ये भी बताया है कि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि सिद्धू, ज्योतिष में विश्वास रखते हैं और हर महीने के 15-20 करोड़ रुपए कमाने वाले सिद्धू देश छोड़ने को राजी हैं। हालांकि सिद्धू की मौत के बाद तजिंदर को ज्योतिष पर भरोसा हो गया। तब से वो अपनी जिंदगी से जुड़ा हर काम कुंडली के भरोसे ही करते हैं। बताते चलें कि पॉलिटीशियन तजिंदर बग्गा बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट हैं। शो में पहले ही दिन उनका इन्फ्लूएंसर रजत दलाल से झगड़ा हो गया। रजत ने बहस के दौरान उनके लिए अपशब्द भी इस्तेमाल किए, जिससे झगड़ा काफी बढ़ गया था। इस सीजन विवियन डिसेना, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, शहजादा धामी, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा, मुस्कान बामने, श्रुतिका अर्जुन, करणवीर मेहरा, अरफीन खान, सारा अरफीन खान, ईशा सिंह, हेमा शर्मा, एलिस कौशिक बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 का हिस्सा बने हैं। टीवी एक्टर विवियन डीसेना की ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री:24/7 निगरानी से पहले घबराए; पत्नी नौरान ने दिया हौसला, अब दिखाएंगे असली पहचान पॉपुलर टीवी एक्टर विवियन डीसेना ‘बिग बॉस 18’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी नौरान अली को क्रेडिट दिया है। विवियन ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि नौरान ने उन्हें इस रियलिटी शो में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। पूरी खबर पढ़िए… सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में खुलासा:सिक्योरिटी कटौती कत्ल की बड़ी वजह; पता चलते ही गोल्डी ने फोन किया- फौजी काम कल ही करना है 28 मई को जैसे ही मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाने का पता चला तो कनाडा बैठे लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने शार्प शूटर प्रियवर्त फौजी को फोन किया। गोल्डी ने कहा कि मूसेवाला की सिक्योरिटी कम हो गई है। अब यह काम यानी मूसेवाला की हत्या कल ही करनी है। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
हैदराबाद में प्रियंका चोपड़ा ने किया बालाजी मंदिर के दर्शन:माथे पर तिलक लगाए दिखीं, नए सफर का जिक्र कर कमबैक करने का दिया हिंट
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट यामिनी को नहीं मिल रहा घर:कहा- लोग पूछ रहे हैं हिंदू हूं या मुस्लिम, एक्टर होने की बात सुनकर कर देते हैं इनकार
अमिताभ बच्चन लगाते थे शत्रुघ्न की खटारा कार को धक्का:तेवर में गाड़ी में बैठकर कहते थे, चलो यार धक्का लगाओ, बिग बी ने सुनाया किस्सा