‘मैं और अजय 25 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। वे मेरे कजन समीर आर्य के पड़ोसी और क्लोज फ्रेंड हुआ करते थे। जब मैं छोटी थी तो समीर और अजय मुझ पर कड़ी नजर रखते थे। जिस भी लड़के को मुझसे बात करते देखते, उसे पीट दिया करते थे। दोनों बहुत बड़े गुंडे थे। अगर आज मैं सिंगल हूं तो वो सिर्फ अजय देवगन की वजह से ही हूं।’ तब्बू ने यह बात मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कही थी। तब्बू का अफेयर फिल्मी जगत के 3 लोगों से रहा है। सबसे पहले उनका नाम संजय कपूर से जुड़ा। फिर वे डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ रिश्ते में रहीं। दोनों ने सगाई भी कर ली। हालांकि, दोनों का रिश्ता टूट गया। फिर उन्होंने शादीशुदा नागार्जुन को डेट किया, लेकिन उनके साथ भी तब्बू का रिश्ता मुकम्मल नहीं हो पाया। कभी एक्ट्रेस न बनने की इच्छा रखने वाली तब्बू 39 साल से फिल्मी दुनिया में टॉप पोजिशन पर हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ में उतनी ही अकेली भी। बचपन से ही वह सिर्फ मां और बहन के क्लोज रहीं। पिता का आज तक चेहरा नहीं देखा। यहां तक कि उन्हें पिता का सरनेम लगाना भी नागवारा है। बर्थडे पर पढ़िए तब्बू के जिंदगी के 6 अनसुने किस्से… किस्सा-1- पिता के नाम से करती हैं नफरत!
तब्बू एक हैदराबादी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। बचपन में उन्हें पिता का प्यार नसीब नहीं हुआ। दरअसल, जब वो तीन साल की थीं, तभी पेरेंट्स का तलाक हो गया। इसके बाद तब्बू और उनकी बहन की पूरी जिम्मेदारी मां ने ही निभाई। पति से अलग होने के बाद तब्बू की मां बतौर टीचर काम करती थीं। सिम्मी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में तब्बू ने कहा था, ‘मेरे मन में पिता की बस धुंधली सी छवि है। पिता क्या होते हैं, उनका प्यार क्या होता है, मैं इन चीजों से अनजान हूं। मेरा उनके साथ कोई रिश्ता नहीं है। इसी कारण मैं अपने नाम में पिता का नाम हाशमी लगाना भी पसंद नहीं करती हूं।’ किस्सा-2- फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं
तब्बू कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। भले ही फिल्मी दुनिया के लोगों से उनके परिवार का परिचय था। दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी उनकी बुआ हैं। इस बारे में सिमी गरेवाल के इंटरव्यू में तब्बू ने कहा था, ‘मुझे एक्टिंग की दुनिया लुभाती नहीं थी। मेरा फोकस पढ़ाई पर ज्यादा रहता था। यहां तक कि मुझे फिल्में देखना भी पसंद नहीं था, लेकिन किस्मत ऐसी बदली कि फिल्मों से ही रिश्ता जुड़ गया। मैंने कई बार खुद को फिल्मों से दूर करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पाई।’ किस्सा-3- देव आनंद ने खोला फिल्मों में रास्ता
तब्बू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्हें सबसे पहला ब्रेक देव आनंद ने अपनी फिल्म में दिया था। फिल्मी ब्रेक के बारे में अनुपम खेर के शो में तब्बू ने कहा था, ‘बचपन में मैं एक बर्थडे पार्टी में गई थी जहां मेरी मां की दोस्त सुषमा आंटी भी मौजूद थीं। सुषमा आंटी देव आनंद साहब की साली थीं। उन्होंने मुझे उस बर्थडे पार्टी में देखा। वो जानती थीं कि देव साहब एक चाइल्ड आर्टिस्ट की तलाश में थे जो कि फिल्म में उनकी बेटी का रोल प्ले कर सके। इसके कुछ दिन बाद शबाना आंटी (शबाना आजमी) मेरे स्कूल आईं और मुझसे कहा कि देव साहब के साथ एक फिल्म का ऑफर है जिसमें तुम्हें काम करना चाहिए। मैं उस समय फिल्मों के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानती थी। जब शबाना आंटी ने मुझसे ये बात कही तो मैं काफी नर्वस हो गई। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, लेकिन मैं इसके लिए शबाना आंटी के कहने पर तैयार हो गई। इसके बाद फिल्म के लिए मेरा स्क्रीन टेस्ट लिया गया और इस तरह मुझे हम नौजवान (1985) में देव साहब की बेटी का रोल मिला।’ किस्सा-4- 3 लोगों के साथ रहा अफेयर, साजिद नाडियाडवाला से हुई थी सगाई
तब्बू की पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है। जब उन्होंने करियर की पहली हिंदी फिल्म ‘प्रेम’ की शूटिंग शुरू की थी, तब संजय कपूर के साथ उनके लिंकअप की खबरें सामने आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे। हालांकि बाद में दोनों ने अलग-अलग रास्ता चुन लिया। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में संजय ने इस बात को कबूल किया था कि वे तब्बू के साथ रिश्ते में थे। इसके बाद तब्बू की जिंदगी में अगले शख्स थे- डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला। फिल्म ‘जीत’ में साथ काम करने के दौरान तब्बू और साजिद रिलेशनशिप में आ गए थे। दोनों ने सगाई भी कर ली थी। हालांकि साजिद के मन में थोड़ी सी झिझक थी। वे अपनी पत्नी दिवंगत दिव्या भारती को आसानी से भुला नहीं पा रहे थे। इसका ही असर रहा कि उनका और तब्बू का रिश्ता नया मोड़ लेने से पहले ही खत्म हो गया। इसके बाद जिस नए शख्स की एंट्री तब्बू की जिंदगी में हुई, वे थे साउथ सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन। न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 10 साल रिलेशनशिप में थे। एक छत के नीचे साथ रहते भी थे। तब्बू एक्टर के साथ शादी करके सेटल होना चाहती थीं। हालांकि नागार्जुन पत्नी अमला को तलाक नहीं देना चाहते थे। हालांकि तब्बू ने हमेशा पब्लिक डोमेन में नागार्जुन के साथ अपने अफेयर से इनकार किया है। एक बार कॉफी विथ करण शो में तब्बू बतौर गेस्ट पहुंची थीं। यहां पर करण ने उनके और नागार्जुन के अफेयर पर सवाल किया। यह भी पूछा कि क्या वो नागार्जुन की वजह से हैदराबाद रहने गई थीं। इस पर तब्बू ने कहा था- ऐसा नहीं है। मेरा भी वहां घर है, मैं खुद हैदराबाद से हूं। हां, वो (नागार्जुन) मेरे सबसे करीबी लोगों में से एक हैं। उनके साथ मेरा रिश्ता बहुत स्पेशल है। नागार्जुन ने भी टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में तब्बू के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की थी। उन्होंने कहा था- हां, तब्बू मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं। हमारी दोस्ती बहुत पुरानी है, जब मैं 21 या 22 साल का था और वह सिर्फ 16 साल की थीं। हमारी दोस्ती के बारे में, जो भी कहा जाए वह कम है। मेरे पास उसके बारे में छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। जब आप उनका नाम लेते हैं तो मेरा चेहरा चमक उठता है… (हंसते हुए)। मेरे लिए, वह एक खूबसूरत इंसान और एक खूबसूरत दोस्त हैं। नागार्जुन की पत्नी अमला खुद इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि वो और उनका पूरा परिवार तब्बू के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करता है। तब्बू जब भी हैदराबाद आती हैं, तो उनके घर ही रुकती हैं। किस्सा-5- किस की वजह से जैकी और तब्बू ने साथ काम नहीं किया
जैकी श्रॉफ और तब्बू को किसी भी फिल्म में साथ नहीं देखा गया है। दोनों के इस फैसले का तार एक हाउस पार्टी से जुड़ा है। यह बात 1986 की है। जब जैकी, तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज के साथ फिल्म दिलजला में काम कर रहे थे। फिल्म में तनुजा और डैनी डेन्जोंगपा भी थे। उड़ीसा पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की क्रू मॉरीशस में शूटिंग कर रही थी। उस समय बहन के साथ तब्बू भी वहीं मौजूद थीं। शूटिंग के बीच में डैनी ने एक रोज हाउस पार्टी की मेजबानी की। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को इसमें इनवाइट किया गया था। बहन के साथ तब्बू भी इस पार्टी का हिस्सा बनी थीं। तभी अचानक नशे में धुत जैकी ने तब्बू को किस करने की कोशिश की। मामला अधिक न बढ़ जाए, डैनी जैकी को खींचकर कमरे में चले गए। भले ही डैनी ने उस रात स्थिति को संभाल लिया था, लेकिन अगली सुबह ही तब्बू की बहन फराह नाज ने हंगामा खड़ा कर दिया। वह मीडिया के पास गईं और बीती रात का सारा किस्सा सबको बता दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जैकी ने तब्बू के साथ मारपीट करने की कोशिश भी की थी। पूरे विवाद के दौरान तब्बू चुप रहीं। मामला बढ़ जाने के कुछ समय बाद फराह ने मीडिया में जवाब दिया कि यह सब सिर्फ गलतफहमी थी। हालांकि, उसके बाद तब्बू ने कभी भी जैकी के साथ काम नहीं किया। किस्सा-6- काले हिरण मामले में सलमान के साथ तब्बू का नाम भी सामने आया था, बाद में बरी हुईं
यह बात है सितंबर 1998 की। फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम कोठारी और सोनाली बेंद्रे जैसे सेलेब्स राजस्थान के कांकाणी गांव गए थे। वहां पर सभी पर 2 चिंकारा और 3 काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा। 2 अक्टूबर, 1998 को बिश्नोई समुदाय ने सलमान खान और उनके को-एक्टर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद 12 अक्टूबर, 1998 को सलमान खान को गिरफ्तार किया गया और उन्हें जमानत पर रिहा किया गया। वहीं, इस मामले में गांव वालों ने गवाही भी दी। गांव वालों का कहना था कि वो बंदूक की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे थे। शिकार सलमान ने किया था। जबकि सैफ, तब्बू, नीलम और सोनाली जीप में थे। इन लोगों ने ही सलमान को उकसाया था। गांव वालों के डर से सभी सेलेब्स भाग गए थे। हालांकि, कुछ समय के बाद सैफ, तब्बू, नीलम और सोनाली को इस केस में बरी कर दिया गया था। इन लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं था। वहीं सलमान जमानत पर रिहा हैं। ‘अच्छा पैसा मिलता रहे, फिल्में करती रहूंगी’
तब्बू पिछले 39 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। पिछले कुछ सालों में उनकी फिल्मों जैसे भूल भुलैया 2, दृश्यम 2, भोला और औरों में कहां दम था को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। इतने अच्छे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने पर तब्बू ने सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में कहा था- मैं अब रुकूंगी नहीं। ऐसी ही अच्छी फिल्में करती रहूंगी। बस, पैसा अच्छा मिलता रहे। अच्छा पैसा मिलता रहेगा तो फिल्में करती रहूंगी। बर्थडे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… शाहरुख खान@59:आर्यन के जन्म पर गौरी की मौत का डर था, सुहाना को गाली देने वाले को पीटने पहुंचे शाहरुख अपने परिवार पर जान छिड़कते हैं। यही वजह है कि रिपोर्ट्स थीं कि जब आर्यन की ड्रग केस में गिरफ्तारी हुई तो अपने स्टारडम की परवाह किए बिना शाहरुख ने जोनल ऑफिसर के आगे बेटे कि रिहाई के लिए गिड़गिड़ाना शुरू कर दिया। हालांकि, एक समय ऐसा भी रहा, जब शाहरुख खुद को अच्छा बाप नहीं मानते थे। पढ़ें पूरी खबर…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
आर्थिक तंगी में हैं शाहरुख के को-स्टार वरुण कुलकर्णी:किडनी की समस्या के चलते हफ्ते में 2-3 बार हो रहा है डायलिसिस, इलाज के लिए पैसे नहीं हैं
कोमोलिका का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं हिना खान:बोलीं- डर लगता था कि असफल हो जाऊंगी, लेकिन फिर एकता कपूर ने हिम्मत दी
‘किलर चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाना डरावना लेकिन दिलचस्प एक्सपीरियंस’:एक्टर सिद्धांत गुप्ता बोले- कई बार ऐसा लगा जैसे मैं खुद उसकी तरह सोचने लगा हूं