January 21, 2025
तमिल एक्टर जयम रवि की पत्नी का दावा:बोलीं तलाक का फैसला पूरी तरह से एकतरफा, मुझे बिना बताए किया था ऐलान

तमिल एक्टर जयम रवि की पत्नी का दावा:बोलीं- तलाक का फैसला पूरी तरह से एकतरफा, मुझे बिना बताए किया था ऐलान

तमिल एक्टर जयम रवि ने कुछ दिनों पहले अपने तलाक का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया था। अब उनकी पत्नी आरती का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। आरती का दावा है कि उन्हें तलाक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यह पूरी तरह से एकतरफा फैसला है। आरती ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी शादी के बारे में हाल ही में की गई सार्वजनिक घोषणा से मैं बहुत हैरान और दुखी हूं, जो मेरी जानकारी या सहमति के बिना की गई थी। 18 साल के रिश्ते के बाद, मेरा मानना है कि इस तरह के महत्वपूर्ण मामले को उस शालीनता, सम्मान और गोपनीयता के साथ संभाला जाना चाहिए, जिसका वह हकदार है। आरती ने कहा- काफी वक्त से, मैं अपने पति से बात करने के अवसरों की तलाश कर रही थी, उम्मीद कर रही थी कि हम एक-दूसरे और अपने परिवार के प्रति किए गए वादे का सम्मान करते हुए एक बार बात कर सकें। दुख की बात है कि मुझे वह मौका नहीं दिया गया। जिससे मेरे दोनों बच्चे और मैं पूरी तरह हैरान रह गए। हमारी शादी से खत्म करने का फैसला पूरी तरह से एकतरफा है। आरती ने आगे कहा कि इससे उन्हें जो दर्द हुआ है, उसके बाद भी वह गरिमामय बनी रहीं और किसी भी तरह की बयानबाजी से दूर रहीं। एक मां के रूप में, उनकी पहली प्राथमिकता बच्चों की भलाई है और हमेशा रहेगी। कौन हैं जयम रवि
रवि मोहन जिन्हें उनके स्टेज नाम जयम रवि के नाम से भी जाना जाता है। वह फिल्म एडिटर ए मोहन के बेटे भी हैं। साथ ही तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रसिद्ध अभिनेता भी हैं, जिन्हें तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, तीन एसआईआईएमए पुरस्कार और एक फिल्मफेयर दक्षिण पुरस्कार मिला है। फिल्म ‘जयम’ से एक्टर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंनें अपना नाम जयम रख लिया। जयम रवि के बड़े भाई मोहन राजा एक फिल्म निर्देशक हैं, जिनकी अधिकतर फिल्मों में रवि ही मुख्य किरदार निभाते हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.