टेलीविजन का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते लंबे समय से विवादों में है। बीते कुछ महीनों में शो के एक्टर्स ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शो छोड़ दिया है। इस बीच खबर है कि शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस पलक सिधवानी के खिलाफ शो के मेकर्स लीगल एक्शन ले रहे हैं। हालांकि इन खबरों के बीच अब एक्ट्रेस ने कहा है कि इन सबसे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। बता दें कि पलक सिधवानी पर आरोप है कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट के अहम रूल को तोड़ा है। उन्होंने थर्ड पार्टी एंडोर्समेंट किया है, जो उनके कॉन्ट्रैक्ट के खिलाफ है, इसके चलते तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेकर्स ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है और जल्द ही उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा। अब एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने इन खबरों को अफवाह बताया है। एक्ट्रेस ने मनी कंट्रोल डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में कहा है, ये अफवाह है, मैंने कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं तोड़ा है। कल शो की शूटिंग है, मेरी सुबह 4 बजे की शिफ्ट है। साथ ही मुझे कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है। आगे एक्ट्रेस ने कहा है, मैंने मेकर्स को इस बारे में बताया है, जो कल रात से फैल रही है। मैंने ये भी बताया है कि इससे मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है, जबकि मैं शो के लिए बैक-टु-बैक शूटिंग कर रही हूं। मैंने उनसे जल्द-से-जल्द इस बात पर गौर करने और ये गलतफहमी दूर करने का अनुरोध किया है। मैं भी इस बारे में पता लगा रही हूं। ये बेहद तनावपूर्ण है, लेकिन सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी। मैं इस बारे में बात करना चाहती हूं, लेकिन इससे पहले में मेकर्स और उनकी लीगल टीम से बात करूंगी। वो सोमवार को मुझे जवाब देंगे। बताते चलें कि पलक सिधवानी बीते 4 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा हैं। एक्ट्रेस शो में सोनू भिड़े का रोल प्ले कर रही हैं। उनसे पहले ये किरदार निधि भानुशाली प्ले कर रही थीं, जिन्हें पलक ने रिप्लेस किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा
बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग
मॉडल इशप्रीत कौर हत्याकांड:बॉयफ्रेंड ने बंदूक की नोक पर फांसी पर लटकाया, हत्या से पहले ड्रग्स देकर करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम करवाई