टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने हाल ही में शो छोड़ा है। अब मेकर्स ने शो में सोनू का रोल प्ले करने के लिए ‘साझा सिन्दूर’ फेम एक्ट्रेस खुशी माली को साइन किया है। खुशी की शो में एंट्री 7 अक्टबूर को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड से होगी। खुशी बोलीं- ‘कनेक्ट होने के लिए एक्साइटेड हूं’
वहीं मॉडल से एक्ट्रेस बनीं खुशी ने इस शो का हिस्सा बनने पर कहा, ‘सोनू का रोल करना बड़ा की मजेदार होगा क्योंकि उनमें कई खूबियां हैं। साथ ही, तारक मेहता का हिस्सा बनना मेरे लिए काफी स्पेशल है। मैं अपने रोल के जरिए फैंस से कनेक्ट करने के लिए एक्साइटेड हूं।’ सोनू के किरदार में चौथी बार रिप्लेस हुई एक्ट्रेस
इसी के साथ खुशी इस शो में चौथी एक्ट्रेस होंगी जो सोनू का रोल प्ले करेगी। इससे पहले इस रोल को एक्ट्रेस झील मेहता (2008–2012), निधि भानुशाली (2012–2019) और पलक सिधवानी (2019–2024) निभा चुकी हैं। यूजर्स बोले- इलास्टिक बन गया है यह शो
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर नई सोनू को इंट्रोड्यूस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसे लेकर वो ट्रोल हो रहे हैं। इस वीडियो में एक यूजर ने कमेंट किया इस शो का डाउनफॉल शुरू हो चुका है। वहीं एक ने लिखा, ‘यह शो इलास्टिक बन गया, खिंचता ही जा रहा है।’ कुछ यूजर्स ने तो शो बंद करने तक की मांग की है। लीगल विवाद होने के बाद पलक ने छोड़ा शो
बताते चलें कि पलक ने हाल ही में लीगल विवाद होने के बाद शो को छोड़ा है। उन्होंने 5 सालों तक सोनू भिड़े का रोल प्ले किया था। पलक से पहले भी जेनिफर मिस्त्री और शैलेश लोढ़ा समेत कई कलाकार अपने-अपने कारण बताकर इस शो को छोड़ चुके हैं। ………………………………….. इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1.एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने छोड़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’:सेट से शेयर किए फोटोज, बोलीं- आखिरी शॉट तक अपना बेस्ट दिया ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने मेकर्स से चल रहे विवादों के बीच शो का आखिरी एपिसोड शूट किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें… 2. ‘तारक मेहता’ मेकर्स पर भड़कीं पलक सिधवानी:मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप, बोलीं- शो छोड़ने नहीं दे रहे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में सोनू भिड़े का किरदार निभा रहीं पलक सिधवानी ने मेकर्स पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कहा कि वो शो छोड़ना चाहती हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करने नहीं दिया जा रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट यामिनी को नहीं मिल रहा घर:कहा- लोग पूछ रहे हैं हिंदू हूं या मुस्लिम, एक्टर होने की बात सुनकर कर देते हैं इनकार
अमिताभ बच्चन लगाते थे शत्रुघ्न की खटारा कार को धक्का:तेवर में गाड़ी में बैठकर कहते थे, चलो यार धक्का लगाओ, बिग बी ने सुनाया किस्सा
बिना शादी के अकेले जिंदगी बिताना चाहती हैं शिल्पा शिंदे:एक्ट्रेस बोलीं- पति-पत्नी के बीच कॉम्पिटिशन शुरू हो गया है, लोग शादी का मतलब नहीं समझते